17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलवार को राशि अनुसार करें कर्ज मुक्ति के उपाय, इस तरह होगा लाभ

मंगलवार को राशि अनुसार करें कर्ज मुक्ति के उपाय, इस तरह होगा लाभ

4 min read
Google source verification
astrology

zodiac for remedies to get relief from debt on tuesday

रतलाम। संसार में छोटे से लेकर बडे़ व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी कार्य की वजह से कर्ज लेना पड़ता है। कई बार ये देखने में आता है कि कर्ज तो ले लिया, लेकिन उसको चुकाने या कर्ज उतारने के लिए जरूरी धन की व्यवस्था नहीं हो पाती। इसके बाद कर्ज चढ़ता या बढ़ता जाता है।

यह भी पढे़ं -शनि जयंती 2019- दिनभर नहीं, शाम को मिलती है शनि की कृपा, करें ये पांच टोटके, इस तरह होगा लाभ

कुछ अचूक टोटके भारतीय ज्योतिष में बताए गए है, मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी का नाम लेकर उनको राशि अनुसार किया जाए तो बड़ा लाभ होता है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में कही। वे भक्तों को कर्ज मुक्ति के राशि अनुसार आसान उपाय या टोटकों के बारे में बता रहे थे।

यह भी पढे़ं - शनि जयंती 2019: 149 वर्ष बाद बन रहा यह महायोग, इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य

ज्योतिषी जोशी ने कहा चाहे मेष राशि हो या मिथुन राशि, मकर राशि हो या सिंह राशि, हर व्यक्ति के उपर कुछ न कुछ तो कर्ज रहता ही है। ये जरूरी भी नहीं है कि कर्ज धन का ही हो, कई बार मित्र इस प्रकार की मदद करते है हम उनके जीवनभर के कर्जदार हो जाते है।

यह भी पढे़ं - आने वाली है बाहुबली पार्ट- 3

इसलिए मंगलवार को किए गए उपाय से बड़ा लाभ होता है। इसके अलावा अन्य दिन भी अलग-अलग उपाय किए जाते है। इसके अलावा मंगलवार की शाम को भगवान हनुमान मंदिर में अगर मीठा पान व मिठाई दोनों चढ़ाई जाती है तो असंभव कार्य भी कुछ समय बाद सिद्ध होता है।

यह भी पढे़ं -पीएम मोदी सरकार की योजना पर एमपी के इस शहर में ब्रेक, कमलनाथ सरकार पर लगा ये आरोप

राशि अनुसार करें ये उपाय

मेष राशि - मंगलवार को हरे रंग के गणेश जी की पूजा करें। इसके अलावा प्रतिदिन उनको दूर्वा अर्पित करें। इससे मेष राशि वालों को बड़ा लाभ होगा।

वृषभ राशि - मंगलवार शाम को मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें। इसके अलावा शुक्रवार को लोगों में मिश्री बांटने से कर्ज कम होता है।

यह भी पढे़ं - अपने बॉस के दिए टारगेट को भी दे दी मात, गजब है यहां के कर्मचारी

मिथुन राशि - मंगलवार का व्रत रखने का प्रयास करें। इसके अलावा मंगलवार को हनुमान जी के चरण धुलाएं। उनको दीपक लगाए।

कर्क राशि - ये राशि वाले मंगलवार के दिन अधिक से अधिक सात्विक रहने का प्रयास करेंं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को केले का दान करें तो कर्ज कम होकर समाप्त हो जाता है।

हनुमान जी को तुलसी दल

सिंह राशि - आज से ये उपाय शुरू करें पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। पुरुष उल्टे हाथ में व महिला सीधे हाथ में एक लोहे का छल्ला धारण करें।

कन्या राशि - आज के दिन शाम को शिव जी को तिल मिलाकर जल अर्पित करें। इसके अलावा शनिवार को मिठाई का दान करें।

यह भी पढे़ं - VIDEO आज तक नहीं देखी होगी इस प्रकार की शवयात्रा, जिसमे हुआ कुछ ये

तुला राशि - मंगलवार से लेकर बृहस्पतिवार तक हर सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इसके अलावा मंगलवार को शाम को पीले वस्त्र जरूर धारण करें।

वृश्चिक राशि - मंगलवार की शाम को हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें। इसके अलावा बुधवार को पशु को चारा खिलाएं।

सूर्य को जल अर्पित

धनु राशि - मंगलवार की शाम से भगवान् विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। इसके अलावा शुक्रवार को कन्याओं में मिठाई का दान करें।

मकर राशि - आज शाम से जब तक कर्ज पूरा न चुके या मन की इच्छा पूरी नहीं हो तब तक गणेश जी की आरती करें। बुधवार को गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करें।

यह भी पढे़ं - इस ट्रेन को लेकर रेलवे का बड़ा निर्णय, यात्रियों को होगा इस तरह फायदा

कुम्भ राशि - मंगलवार शाम को शिवलिंग पर जल अर्पित करें। सफेद रंग के रुमाल में थोडे़ से अक्षत, अपने पूजा स्थान पर रखें, इससे धन का लाभ होगा।

मीन राशि - हर सुबह सूर्य को जल अर्पित करें। मंगलवार की शाम को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।