
Chicken Biryani Recipe
Chicken Biryani Recipe : बिरयानी का स्वाद भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। लखनऊ से लेकर हैदराबाद तक की चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) का स्वाद बहुत ही मशहूर है। नॉनवेज फूड में चिकन और मटन बिरयानी का हर कोई लुत्फ उठाना चाहता है। इसीलिए मार्केट से खरीदकर या ऑनलाइन ऑर्डर करके लोग बिरयानी खाते हैं। कई लोग घर पर भी बिरयानी बनाते हैं] जिसके लिए बड़ा कुकर या बड़े भगोने की जरूरत पड़ती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है आप मजेदार चिकन बिरयानी कढ़ाही में भी आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कढ़ाही में ही कैसे बनाएं चिकन बिरयानी।
रेसिपी बनाने के लिए सामग्री (Chicken Biryani Ingredients)
5 टमाटर
2 छोटे प्याज या 1 मध्यम आकार
1 शिमला मिर्च
3 हरी मिर्च
50 ग्राम धनिया पत्ती
50 ग्राम पुदीने के पत्ते
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 बड़ा चम्मच चिकन मसाला
1 छोटा चम्मच बिरयानी मसाला
1 बड़ा चम्मच भुनी हुई कसूरी मेथी
1-4 कप दही
1 बड़ा चम्मच देसी घी
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच नमक
1-4 कप सरसों का तेल
चिकन मैरिनेशन के लिए सामग्री (Chicken Ingredients)
800 ग्राम चिकन
2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1-2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच नमक
कढ़ाही मसाला के लिए सामग्री (Kadahai Masala Ingredients)
2 छोटे चम्मच धनिया के बीज
3 लाल मिर्च
2 तेज पत्ता
1-2 छोटा चम्मच काली मिर्च
1-2 छोटा चम्मच सौफ
4 छोटी इलायची
चावल के लिए सामग्री (Chawal Ingredients)
2 कप लंबे दाने वाली बिरयानी चावल
1 बड़ा चम्मच नमक, उबालने के लिएद्ध
पानी उबालने के लिए
कढ़ाही में चिकन बिरयानी बनाने की विधि (Chicken Biryani Kadahi Recipe)
सबस पहले चिकन पीस को पानी में धो लें। फिर एक बाउल पानी में नमक और विनेगर डालें फिर चिकन डालकर रगड़कर साफ करें। इसके बाद चिकन को मैरिनेट करने की तैयारी शुरू करें।
ऐसे करें चिकन मैरिनेट
चिकन को मैरिनेट करने के लिए चिकन को एक बाउल में निकालें। फिर इसमें हल्दी पाउडरए लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद 10.15 मिनट के लिए ढककर सेट होने रख दें।
प्याज-शिमला मिर्च काटें
फिर चावल को धोकर 20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। इतने प्याज को लंबा.लंबा काट लेंए शिमला मिर्च को मोटा.मोटा काट लें। टमाटर को 1.4 टुकड़ों में काट लें। धनिया और पुदीना को भी बारीक-बरीक काटकर रख लें। इसके बाद कढ़ाही गैस पर रखें और साबुत मसाले डालकर हल्का रोस्ट कर लें। इसके बाद खड़े मसालों को कूट लें। जब सारी तैयारियां पूरी हो जाएं तो एक गैस पर कढ़ाही रखें और दूसरी गैस पर भगोना रखें। भगोने में पानी डालकर गरम होने रख दें इसमें आपको चावल पकाने हैं। जैसे ही पानी गरम हो जाए इसमें चावल और नमक डालकर चला दें। बीच.बीच में चावल को देखते रहें कि वह कितना पक गए हैं।
कढ़ाही में ऐसे पकाएं चिकन
इसके बाद गरम कढ़ाही में 1.4 कप सरसों का तेल गरम करें। इसमें जीरा डालकर तड़काएं फिर तुरंत मैरिनेट किया हुआ चिकन डालकर भूनना शुरू करें। जब चिकन का रंग हल्का सेफद पड़ने लगे तो इसमें कटे हुए टमाटर डाल दें। ऊपर से नमक भी डाल दें ताकि टमाटर गल जाएं। 2.3 मिनट बाद टमाटर हल्के गल जाएंगे चिमटे की मदद से इनका छिलका अलग कर दें। छिलका उतारने के बाद टमाटर को कलछी से कढ़ाही में ही मैश कर लें। इसके बाद पक रहे चिकन में हरी मिर्च और कढ़ाही मसाला, चिकन मसाला, कसूरी मेथी, गरम मसाला, शिमला मिर्च और प्याज डाल दें। जब चिकन अच्छे से पक जाए तो पके हुए चावल की लेयर लगा दें। इसके बाद बिरयानी मसाला और घी डालें फिर चावल की लेयर लगा दें। अब कढ़ाही को ढक दें और 15 मिनट तक लो फ्लेम पक पकाएं। लो जी अब तैयार है आपकी मजेदार बिरयानी।
Updated on:
23 Jun 2023 11:09 am
Published on:
23 Jun 2023 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allरैसिपीज
ट्रेंडिंग
