
Hobosexual trend in India फोटो सोर्स – Freepik
Hobosexuality Trend: आज के मॉडर्न लाइफस्टाइल में नए-नए बदलाव आ रहे हैं, यहां तक कि कपल्स के रिश्तों में भी।जहां रिश्तों के मतलब में नए-नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं एक और ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है ‘Hobosexuality’, जहां लोग किसी से सिर्फ अपने मतलब के लिए रिलेशनशिप में आते हैं।यह ट्रेंड अमेरिका और यूरोप से निकला है, और अब धीरे-धीरे मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली जैसे भारतीय शहरों में भी पांव पसार रहा है।सवाल यह है कि यह नया ट्रेंड क्या है, और क्या यह आज के रिश्तों की परिभाषा को बदल रहा है?आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।
Hobosexual का मतलब होता है ऐसा व्यक्ति जो रोमांटिक रिश्ते को घर और सुविधाओं के जुगाड़ के तौर पर इस्तेमाल करता है।इस तरह के रिश्ते में बाहर से सब कुछ सामान्य और प्यारभरा दिखता है, लेकिन अंदर ही अंदर एक व्यक्ति पूरे बोझ को उठाता है चाहे वह किराया हो, बिल हो या रोजमर्रा की जिम्मेदारियां।
Published on:
25 Aug 2025 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
