
love relationship
रिश्ते बनाना जितना मुश्किल है, उन्हें संभाले रखना उससे भी ज्यादा मुश्किल है। वक्त बीतने के साथ हर रिश्ते की चमक फीकी पडऩे लगती है। खासकर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां लोगों के पास एक दूसरे के लिए ज्यादा वक्त नहीं है, ऐसे वक्त में अपने रिश्तों को संभालना किसी चैलेंज से कम नहीं है। लोग अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने पार्टनर के प्रति उनकी रुचि कम होने लगती है। इसकी वजह से दो लोगों के बीच प्यार की जगह तनाव बढऩे लगता है। हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो अपनी लव लाइफ में प्यार को न केवल बरकरार रखा जा सकता है, बल्कि आप अपने पार्टनर के और करीब भी आ सकते हैं।
ऐसे बढ़ाएं रिश्ते में प्यार
- पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा समय दें और एक दूसरे से खुल कर बातें करें। बात करने से आपका संबंध और मजबूत होगा। वहीं इससे कोई गलतफहमी पनपने की आशंका भी कम हो जाएगी। पार्टनर के साथ खुशहाल जीवन जीने के लिए कम्यूनिकेशन बहुत जरूरी है।
- हर कपल के बीच कुछ आदतें कॉमन जरूर होती हैं। अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आपकी कॉमन हैबिट्स के लिए थोड़ा वक्त निकालें। इससे आप दोनों ही साथ बैठ कर एंजॉय कर पाएंगे। उदाहरण के लिए अगर दोनों को किताबें पढऩे का शौक है तो साथ बैठ कर कोई किताब पढ़ सकते हैं, या अगर दोनों घूमने के शौकीन हैं तो छह महीने में एक बार कहीं ट्रिप पर जा सकते हैं।
- आप पार्टनर के साथ जितना ज्यादा समय बिताएंगे, उतना ही एक दूसरे को समझ पाएंगे और एक दूसरे के करीब आएंगे। इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।
- हर कपल का प्यार जताने का अपना तरीका होता है, लेकिन किसी छोटी सी बात पर प्यार से गले लग जाना या एक दूसरे का हाथ थाम कर चलना रिश्ते में प्यार को बढ़ाता है। जरूरी नहीं हर बार प्यार लफजों से ही बयान किया जाए।
- कई बार लोग यह सोचकर ही प्यार का इजहार नहीं करते कि सामने वाले को सब पता ही है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यकीन मानिए आप अपने रिश्ते को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिन में कम से कम दो बार अपने प्यार का इजहार करने से रिश्ते में मजबूती आती है।
- आपको जब भी मौका मिले अपने पार्टनर की तारीफ करना न भूलें। ऐसा करने से आपके पार्टनर का आपके प्रति प्यार और गहरा होगा।
Published on:
21 Dec 2017 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
