12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्मियों में ऐसे रखें Skin का ध्यान तो दिखेगा परफेक्ट लुक

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान से लेकिन प्रभावशाली टिप्स जो गर्मियों में भी आपकी त्वचा में नई चमक और खूबसूरती जगाए रखेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

May 23, 2018

girls,beauty tips in hindi,fashion tips in hindi,Perfect look,

face beauty tips in hindi

हर मौसम में त्वचा की आवश्यकताएं बदलती रहती हैं और गर्मियों के मौसम में इसे नरम, सुरक्षित और चमकदार बनाना बड़ी चुनौती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान से लेकिन प्रभावशाली टिप्स जो गर्मियों में भी आपकी त्वचा में नई चमक और खूबसूरती जगाए रखेंगे।

ये भी पढ़ेः आजमाएं ये आसान से उपाय तो पक्का मिलेगा प्रमोशन और बढ़िया सैलेरी

ये भी पढ़ेः गर्मियों में पिएं सिनेमन, एप्पल और जिंजर इंफ्यूज्ड पानी, नहीं होगी कोई बीमारी

हाइड्रेट
आपकी त्वचा बहुत सारी नमी खो देती है। इसलिए अपने शरीर को हाइड्रेट करना जरूरी है। त्वचा को दिनभर हाइड्रेट रखने के लिए 10-12 ग्लास पानी और पूरे दिन फलों का सेवन करें और फूलों की तरह तरोताजा त्वचा पाएं।

मॉइस्चराजिंग
रात को सोने से पहले त्वचा को साफ, टोनिंग और मॉइस्चराजिंग करें।

ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये उपाय तो पक्का डबल हो जाएगी इनकम

ये भी पढ़ेः रोज एक डॉलर के दान से गांव का सरकारी स्कूल बना हाईटेक, निजी स्कूलों को दी मात

नियमित रूप से साफ और एक्फोलिएट करें
दिन में दो बार अपना चेहरा साफ करें। जिद्दी गंदगी को दूर करने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार अपनी त्वचा को साफ और स्क्रब करें।

सनस्क्रीन
जब भी आप बाहर जाएं, सनस्क्रीन का उपयोग करें। सनस्क्रीन अल्ट्रावाइलेट (यूवी) विकिरण के दुष्प्रभाव से बचाता है।

कम मेकअप करें
चमकदार त्वचा के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि भारी मेकअप से दूर रहे और त्वचा चमकते और ताजा रखने के लिए चिपचिपा बैक्टीरिया और चेहरे से पसीने को धोने की आदत शामिल करेंगे। चेहरे को तरोजाता रखने के लिए टमाटर और लेमन जूस का प्रयोग चेहरे पर करे।

घरेलू फेस पैक बनाएं
दूध, शहद और दलिया जैसे रसोई की सामग्री का उपयोग कर त्वचा को चमकदार और चिकना बनाया जा सकता है। आप फलों के फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
lifestyle tips in hindi, fashion tips in hindi, beauty tips in hindi, girls, perfect look