
social media, facebook, lifestyle tips in hindi, relationship tips in hindi
सोशल मीडिया पर आप अपना प्रोफाइल फोटो इस तरह का चुनते हैं, जो अच्छा दिखे, सबसे अलग हो और लोगों के दिमाग में पहली ही नजर में बैठ जाए। लेकिन किसी फोटोग्राफ को आप खुद कैसे आंक सकते हैं? हो सकता है कि जो फोटोग्राफ आपको बेहतर लगता हो वह दूसरे लोगों को उतना अच्छा नहीं लगे। ऐसे में आप कुछ टूल्स की मदद लेकर इसकी जांच कर सकते हैं और अपने लिए अच्छा प्रोफाइल फोटो चुन सकते हैं।
लामेम
मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियर्स ने ऐसा टूल तैयार किया है जो आपके फोटो को एडवांस एल्गॉरिद्म के आधार पर परखता है और यह बताता है कि इस फोटो के याद रखे जाने की संभावना कैसी है। जो फोटो को मेमोरेबल आधार पर जितने ज्यादा अंक मिलेंगे वह फोटो आपका सबसे अच्छा प्रोफाइल फोटो होगा। इस वेबसाइट को यहां देखें-
https://goo.gl/bnHHyh
फोटोफीलर
यदि आपको मशीनी नतीजों पर भरोसा नहीं है और आप समझदार वोटर्स से आपके फोटो का आकलन करवाना चाहते हैं तो फोटोफीलर वेबसाइट आपके लिए है। इस फोटो टेस्टिंग टूल की मदद से आप अपना टारगेट ग्रुप चुन सकते हैं और चाहें तो अपनी पहचान भी गोपनीय रख सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक है-
Uhttps://goo.gl/ac7yJQ
ट्रेंडी कवर
यदि आप फेसबुक कवर पर अपना फोटो इस्तेमाल करने की जगह कोई शानदार ट्रेंडी कवर चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। इस वेबसाइट को देखें-
Uhttps://goo.gl/N8S2DK
बाइटेबल
यदि आप फेसबुक प्रोफाइल कवर पर वीडियो टेम्पलेट लगाना चाहते हैं तो उसके लिए इस वेबसाइट की मदद लें-
Uhttps://goo.gl/AJJohz
Published on:
01 Sept 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
