वृषभ राशि: ये महीना आपके जीवन के सभी पहलुओं के लिए शुभ साबित होगा। भाग्य का आपको हर काम में भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी और व्यवसाय में आप अच्छी तरक्की हासिल कर सकेंगे। छात्रों के लिए ये समय शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते इस दौरान मजबूत होंगे। काम के चलते किए जाने वाली यात्रा से अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे।
मिथुन राशि: इस राशि वालों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता और समृद्धि प्राप्त होगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। व्यापार में भी विस्तार कर सकते हैं। छात्रों के लिए ये समय शानदार रहेगा। पढ़ाई में मन खूब लगेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए आमदनी के रास्ते खुलेंगे। प्रेम जीवन अच्छा रहेगा।
कर्क राशि: इस राशि के लोगों को लगभग हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना पूरा होगा। नए रोजगार के मौके प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। कई बीमारियों से इस दौरान मुक्ति मिल सकती है।
सिंह राशि: ये महीना आपके लिए खुशहाली भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको उन्नति मिलेगी। व्यापार में अच्छी खासी सफलता प्राप्त होने के आसार हैं। आपको अपने प्रयासों का अनुकूल परिणाम मिलेगा। प्रेम जीवन खुशहाल रहेगा। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा।राहु-केतु का मेष-तुला राशियों में महा-गोचर जल्द, किनकी खुलेगी किस्मत?