भोपालPublished: Mar 09, 2023 04:30:02 pm
Sanjana Kumar
Chaitra Navratri 2023 Upay: शास्त्रों के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक लोग सप्तशती पाठ का अनुष्ठान करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दुर्गा सप्शती का पाठ जीवन की कई परेशानियों को दूर कर देता है। इसलिए आप आज से ही यह एक काम शुरू कर दें, मां दुर्गा आपके सारे कष्ट हर लेंगी।
Chaitra Navratri 2023 Upay: चैत्र माह शुरू हो चुका है। इस महीने में मनाए जाने वाले नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है। चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है। ये नौ दिन मां दुर्गा की पूजा और उपासना के दिन माने गए हैं। माना जाता है कि इन दिनों में मां दुर्गा धरती पर उतरती हैं आर भक्तों के बीच भ्रमण करती हैं। इसलिए कहा जाता है कि जो भक्त इन दिनों में मां की पूरे-श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करता है उससे मां जल्दी प्रसन्न होती हैं और उन पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं। शास्त्रों के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र में नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक लोग सप्तशती पाठ का अनुष्ठान करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दुर्गा सप्शती का पाठ जीवन की कई परेशानियों को दूर कर देता है। इसलिए आप आज से ही यह एक काम शुरू कर दें, मां दुर्गा आपके सारे कष्ट हर लेंगी।