8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhan Prapti Ke Upay: शरद पूर्णिमा पर करें धन प्राप्ति के ये उपाय, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

dhan prapti ke upay: शरद पूर्णिमा धन की देवी लक्ष्मीजी की पूजा का विशेष दिन है। इस दिन लक्ष्मीजी के आसान उपाय से ही सभी संकट से छुटकारा मिल जाता है, आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। आइये जानते हैं शरद पूर्णिमा के धन प्राप्ति उपाय (Money Remedies Sharad Purnima) ...

2 min read
Google source verification
dhan prapti ke upay

dhan prapti ke upay : धन प्राप्ति के सरल उपाय

पैसों की तंगी का उपाय (Dhan Prapti Upay)

भविष्यवक्ता और कुंडल विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ 5 कौड़ियां मां को चढ़ाएं। दूसरे दिन लाल या पीले रंग के कपड़े में इन कौड़ियों को लपेटकर तिजोरी में रख लें।

सुपारी का उपाय (Supari Ka Upay)

डॉ. अनीष व्यास के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात जब चारों तरफ चांद की रोशनी बिखरती है उस समय मां लक्ष्मी की पूजा करने आपको धन लाभ होता है। इसके लिए मां लक्ष्मी को सुपारी जरूर चढ़ाएं। पूजा के बाद सुपारी पर लाल धागा लपेटकर उसको अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखें। इसे आपको धन की कभी कमी नहीं होगी।

तुलसी पूजा (Tulsi Puja)

शरद पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद तुलसी पूजा करें और शाम को दीपक जलाएं। ऐसा करने से सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी।

लक्ष्मी जी को लगाएं सफेद भोग (Laxmiji Ka Bhog)

मां तुलसी को सफेद रंग की कोई मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ेंः

Sharad Purnima Upay: नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए शरद पूर्णिमा पर करें ये उपाय, खुशियों से भर जाएगा घर

मां लक्ष्मी को लगाएं सिंघाड़े और पान का भोग

शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को सिंघाड़ा, दही, मखाना, बताशा और पान का भोग लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

कौड़ी पूजा (Kaudi Puja)

ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार शरद पूर्णिमा को कोजागिरी पूर्णिमा भी कहते हैं। कोजागिरी से तात्पर्य को-जागृति यानी कोजागरा (कौन जाग रहा है) की रात से है। मान्यता है कि इस रात देवी लक्ष्मी सागर मंथन से प्रकट हुईं थीं और इस दिन देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आती हैं।


इसलिए जो भी लोग इस रात देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन्हें देवी की असीम कृपा होती है। इस रात देवी लक्ष्मी की पूजा कौड़ी से करना बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है।

रात्रि जागरण कर लक्ष्मी जी का ध्यान

शरद पूर्णिमा की रात को रात्रि जागरण कर लक्ष्मी जी का ध्यान करने से धन संपदा की प्राप्ति होती है।