1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिसंबर को अगर करेंगे ये साधरण उपाय तो संकटमोचन हरेंगे आपके सारे कष्ट!

पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

2 min read
Google source verification
Hanuman ji

नई दिल्ली। कहते हैं कुछ ही ऐसे भगवान हैं जो कलयुग में भी अवतरित हुए हैं जो हमें दिखते नहीं हैं ना ही दर्शन देते हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा ही हम पर बना रहता है। पूरी सृष्टि विश्वास पर टिकी है, कोई तो शक्ति है जो इस ब्रह्माण्ड को चला रही है। राम भक्त हनुमान भी उन देवी-देवताओं में से एक हैं जो कलयुग में भी अवतरित होंगे। वेद पुराणों के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 10 दिसंबर, यानी रविवार को मनाया जाएगा। इस पर्व के दिन अगर हनुमानजी के खास स्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर घर लाई जाए तो भगवान हनुमान बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी परेशानियों और कष्ट का निवारण कर देते हैं। जानिए हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर को घर में कहां और किस तरह रखना या लगानी चाहिए...

1. अगर आपके घर में ऐसी तस्वीर लगी है जिसमें हनुमान जी अपनी शक्ति का प्रयोग करते दिखें तो ऐसी तस्वीर किसी तरह की बुरी शक्तियों को घर में आने से रोकती है।

2. संकटमोचन की तस्वीर को अगर आप अपने घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाते हैं तो उसे सबसे सही दिशा माना जाता है। इसका कारण यह है की हनुमान जी ने जब अपनी शक्तियाँ वापस पाईं थी तो उन्होंने उसका सर्वप्रथम उपयोग दक्षिण दिशा की ओर किया था।

3. अपने घर में अगर आप हनुमान जी की पंचमुखी पर्वत उठाने वाली तस्वीर लगाते हैं तो वह सबसे अच्छा माना जाता है इस उपाए से घर के सभी दोष दूर हो जाते हैं।

4. यह सर्वज्ञात है कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इस कारण उनकी कोई तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए।

5. जैसा की आप जानते हैं हनुमान जी को सिंदूर कितना प्रिय है, इसी कारण अगर आप रोज़ हनुमान जी को सिंदूर का टिका करते हैं तो इससे आपके ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद और कृपा बनी रही रहेगी।

6. अगर आप उत्तर दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं तो इससे घर और जीवन की सारी नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाती हैं और घर के वातावरण में सुख समृद्धि व्याप्त रहती है।