5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saturday Upay- शनिवार को किए जाने वाले उपाय जो रातों रात बदल देते हैं लाइफ!

Upay on Saturday : ऐसा उपाय जो करा सकता है घर में पैसों की बरसात

3 min read
Google source verification
special Remedies

special Remedies of saturday

Upay on Saturday : ज्योतिष में कुल 9 ग्रहों को मान्यता दी गई है, वहीं इनमें भी जहां 7 को पूर्ण ग्रह माना गया है जबकि दो को छाया ग्रह माना गया है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इन सभी 9 ग्रहों में किसी भी जातक के लिए कुंडली के अनुसार कोई सा भी ग्रह शुभ या अशुभ हो सकता है।

ऐसे में हर ग्रह को लेकर उसे शांत करने यानि उसके अशुभ प्रभाव में कमी लाने के कई तरीके विभिन्न ज्योतिष उपायों के तहत बताए गए हैं। इन्हीं में कुछ तांत्रिक उपाय भी हैं, जिनमें ग्रह के वैदिक मंत्र,बीज मंत्र से लेकर तांत्रिक मंत्र तक का उपयोग किया जाता है।

ज्योतिष के जानकार पंडित एसके उपाध्याय के अनुसार ऐसे में यहां एक बात समझना अति आवश्यक है कि चूंकि शनि को न्याय का देवता माना गया है, ऐसे में वे दंड के विधान के तहत ही अपना हर व्यक्ति पर प्रभाव छोड़ते हैं। और दंड के इस विधान के कारण ही लोगों के मन में शनि देव को लेेकर भय उत्पन्न रहता है।

ऐसे में आज हम आपको शनिवार को लेकर तांत्रिक ग्रंथों में जो बहुत खास बताया गया है, उससे जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे है।

ज्योतिष के जानकार पंडित उपाध्याय के अनुसार माना जाता है कि शनिवार को किए गए कार्यों का प्रभाव स्थाई होता है और लंबे समय तक उनका लाभ मिलता रहता है।

Must Read- Alert हो जाएं इन राशियों के जातक, 2022 में इस तारीख से शुरू होने वाला है आप पर शनि का सबसे कष्टदायी चरण

इसी के चलते ज्योतिष नौकरी ज्वाइन करने,भूमि खरीदने, सोना, चांदी आदि खरीदने के लिए और किसी नए बिजनेस को शुरु करने के लिए भी शनिवार का ही दिन बताते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शनिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय ऐसे भी होते हैं जो रातों रात आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव तक ला सकते हैं।

Must Read- Birth Date Astrology- इन तारीखों में जन्मे लोगों पर हमेशा मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी,बहुत तेज होता है इनका दिमाग

जानें शनिवार से जुड़े कुछ खास उपाय:
1. कुंडली में शनि के पीड़ा देने पर
जानकारों के अनुसार यदि आपकी कुंडली में शनि पीड़ा दे रहा है या कोई ऐसी समस्या आ गई है जिसका समाधान नहीं हो पा रहा है। तो सरसों के तेल से जुड़ा एक साधारण है जिसका प्रभाव अचूक माना जाता है। इसके तहत आपको शनिवार को सूर्यास्त के समय किसी मंदिर में मौजूद पीपल के पेड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाना है। और इसके बाद बिना मुड़कर देखे व बिना किसी से बात किए आप वापिस घर लौट जाएं।

ये होगा असर
माना जाता है इस उपाय से किसी भी तरह की आ रही आर्थिक समस्या दूर होने के साथ ही घर में पैसे की आवक शुरु हो जाएगी। इस उपाय न केवल अचानक आने वाली समस्याएं खत्म होती हैं, बल्कि शनि और राहु की पीड़ा भी तुरंत दूर होती है।

इसके अलावा एक उपाय और है सुंदरकांड के पाठ का, जिसे आप शनिवार के दिन कर सकते हैं।

इस दूसरे उपाय के तहत शनिवार को शाम 8 बजे बाद घर में देसी घी का दीपक जलाकर हनुमान जी यानि बजरंगबली के सामने बैठकर रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ करें। इस दौरान हनुमानजी को फूल-माला, प्रसाद आदि चढ़ाएं और सपरिवार हर शनिवार को यह पाठ करें। माना जाता है कि ऐसा करने से न केवल शनि बल्कि दूसरे बुरे ग्रहों का अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है।