5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shakun Apshakun: बिल्ली अगर किचन में घुसकर पी जाए दूध तो शुभ या अशुभ? जानें बिल्ली से जुड़ी मान्यताएं

ब्रिटेन, जर्मनी और जापान में ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी यात्रा के समय एक काली बिल्ली अचानक से आ जाए तो ये भाग्यशाली होता है। जानिए बिल्ली से जुड़ी मान्यताएं।

2 min read
Google source verification
cat

cat

Beliefs Related To Cat: हमारे देश में बिल्ली से जुड़ी कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। अक्सर हम अपने बड़े बुजुर्गों से इस तरह की मान्यताओं के बारे में सुनते हैं। कोई बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ मानता है तो कोई बिल्ली का घर में आना। लेकिन दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां बिल्ली का रास्ता काटना शुभ माना जाता है। ब्रिटेन, जर्मनी और जापान में ऐसा माना जाता है कि अगर आपकी यात्रा के समय एक काली बिल्ली अचानक से आ जाए तो ये भाग्यशाली होता है। जानिए बिल्ली से जुड़ी मान्यताएं।

भारत में प्रचलित मान्यताओं अनुसार बिल्ली का घर के आसपास रोना अशुभ संकेत होता है। बिल्ली के रोने की आवाज आना घर या जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आने का संकेत है।

अगर किसी जरूरी काम पर जाते हुए बिल्ली रास्ता काट जाए तो उस काम में बाधा आने के आसार रहते हैं। इसके पीछे की ये वजह बताई जाती है कि जब बिल्ली रास्ता काटकर दूसरी ओर चली जाती है तो अपने पीछे नेगेटिव ऊर्जा छोड़ जाती है, जो काफी देर तक उस मार्ग पर बनी रहती है। इसलिए उस मार्ग पर तुरंत न जाने की सलाह दी जाती है।

बिल्ली का घर में आकर दूध पीना आर्थिक नुकसान का संकेत माना जाता है। इसी तरह कहते हैं कि जिस घर में या उसके पास दो बिल्लियां लड़ती हुई दिखाई देती हैं तो वहां शीघ्र ही बड़ा संकट आने की संभावना रहती है।

बिल्ली की छठी इंद्री मनुष्यों की छठी इंद्री से ज्यादा सक्रिय मानी जाती है जिसके कारण उसे होनी-अनहोनी का पहले ही अभास होने लगता है।

इंडोनेशिया में माना जाता है कि यदि काफी समय से किसी क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है तो बिल्ली के ऊपर पानी डालने से बारिश होने की संभावना रहती है।

जापान में काली बिल्ली को शुभता का प्रतीक माना जाता है। यहां ऐसी मान्ता है कि अगर किसी घर में काली बिल्ली आ जाए तो वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें: ये दो राशियों के लोग हो जाएं सतर्क, जुलाई में शुरू होने जा रही है शनि ढैय्या

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)