6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Som Pushya Yog: आज बना सोम पुष्य योग, विवाह की बाधा और गरीबी दूर करने में मदद करेंगे ये उपाय

Som Pushya Yog 10 March 2025: होलाष्टक के सोमवार को आज सोम पुष्य योग का अत्यंत शुभ संयोग बना है, तंत्र सिद्धियों को हासिल करने के लिए विशेष तो है ही। इस दिन सोम पुष्य के उपाय से आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, ज्योतिषी से जानिए उपाय

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

Mar 10, 2025

Som Pushya Yog 10 March 2025

Som Pushya Yog 10 March 2025: सोम पुष्य नक्षत्र संयोग

Som Pushya Yog 10 March 2025: फाल्गुन शुक्ल पक्ष में होलाष्टक के दौरान सोम पुष्य का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार होलाष्टक मंत्रों और तंत्रों की सिद्धियों के लिए अत्यंत विशेष दिन होते हैं, ऐसे में पुष्य नक्षत्र आना और उसमें भी सोम पुष्य का संयोग बनना अत्यंत शुभ होता है। इस योग में किए गए उपाय न केवल आपके धन कोष में वृद्धि करेंगे बल्कि आपके जीवन के सारे संकटों को दूर भी कर देंगे।


कब से कब तक सोम पुष्य संयोग (Som Pushya Sanyog)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार पुष्य नक्षत्र का संयोग 9 मार्च से 10 मार्च तक बनेगा। 9 मार्च को रात 11:55 बजे से 11 मार्च सुबह 12:51 बजे (यानी 10 मार्च की देर रात) तक पुष्य नक्षत्र रहेगा।


इससे पहले 9 मार्च को रात्रि में 11:56 से 10 मार्च प्रात: 6:44 तक रवि पुष्य रहेगा, इसके बाद 6:45 से रात्रि 12:51 तक सोम पुष्य का संयोग रहेगा। इस दौरान सौभाग्य और शोभन योग का साथ भी मिलेगा।


धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय (Dhan Prapti Upay Pushya Nakshatra)


ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा ने बताया कि धन का संकट दूर करने के लिए रवि पुष्य और सोम पुष्य के संयोग में एक बड़ा प्रयोग आपको करना चाहिए। इसके तहत एक मिट्टी का छोटा घड़ा लें, शुद्ध जल भरकर उसमें हल्दी की पांच गांठ डालें।

इस घड़े को मिट्टी के ढक्कन से बंद करके किसी सुनसान जगह पर रख आएं, जिस जगह घड़ा रखें उसके चारों ओर हल्दी पाउडर से गोला खींच दें। इसके बाद अपने घर आ जाएं। यह टोटका घर से सारी गरीबी दूर कर देगा।

ये भी पढ़ेंः

Kharmas Me Puja: खरमास में पूजा और दान का अक्षय फल, ज्योतिषी से जानें इस महीने क्या करें और क्या न करें

केसर वाले दूध से करें शिवजी का अभिषेक

नीतिका शर्मा के अनुसार सोम पुष्य नक्षत्र के संयोग में शिवजी का अभिषेक केसर वाले दूध से करें। साथ में महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करते रहें। इसके साथ ही शिवजी को पीले रंग का अंगवस्त्र भेंट करें। आपके रोग, शोक, धन से जुड़े सारे संकट दूर हो जाएंगे।

विवाह के लिए उपाय

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार जिन युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, कोई बाधा आ रही है वे पुष्य नक्षत्र के संयोग में 9 मार्च को प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर पीले रंग के वस्त्र पहनें।

मस्तक पर हल्दी का तिलक करें और हल्दी मिश्रित जल सूर्यदेव को अर्पित करें। इसके बाद शिवजी का श्रृंगार पीले पुष्पों से करें। उन्हें 11 बेल पत्र अर्पित करें और सफेद आंकड़े के पुष्प भी अर्पित करें। इस प्रयोग से विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होगा।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।