
marriage life
संघर्ष जिंदगी का एक हिस्सा है इसके बगैर जीवन अधूरा है। जीवन की गाड़ी को सुचारू रूप से चलाने के लिए दाम्प्त्य रूपी दोनो पहिए में अच्छा सामंजस्य होना अपरिहार्य है। यदि इनमें से एक पहिया भी पंचर हुआ तो दूसरा पहिया अपने दम पर गाड़ी को खींच नहीं पायेगा। दाम्प्त्य जीवन में प्रेम बनाये रखने के लिए समझौते व विश्वास को जिन्दा रखना होता है। जैसे ही इन दो चीजों की कमी होती है वैसे ही रिश्ते बेजान होने लगते है।
यह भी पढें: स्वास्तिक के 7 उपाय जो बदल देंगे आपकी किस्मत
पति-पत्नी में आये दिन होती हो तकरार तो क्या करें?
(1) चांदी के ताबीज में हर सिंगार की बूटी भरकर पति व पत्नी अपने गले में लाल धागे में धारण करें।
(2) वैवाहिक जीवन में तनाव होने पर शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से प्रारम्भ करके साबूत हल्दी को पाने से भरे कुएं में डाले।
(3) वैवाहिक सुख की प्राप्ति के लिए लगातार 4 रविवार को प्रातः पीपल वृक्ष के समक्ष तिल के तेल का दीपक जलायें।
(4) वैवाहिक सुख में मधुरता हेतु लगातार 5 शुक्रवार को 125ग्राम कपूर बहते हुये जल में प्रवाहित करें।
(5) शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरूवार को काॅसे की कटोरी में घी भरकर पति-पत्नी अपना चेहरा देखें और तत्पश्चात उस घी से भरी कटोरी को मन्दिर में दान कर दें।
यह भी पढें: काली मिर्च के 6 टोटके, 10 मिनट में दिखता है असर
(6) पति-पत्नी अपनी एक साथ खींची हुयी तस्वीर को शयन कक्ष के नैऋृत्य कोण की दीवार पर लगायें।
(7) पति-पत्नी दोनों गौरी शंकर रूद्राक्ष को शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को शिवलिंग पर रखकर 'ऊॅ नमः शिवाय' का जाप करके लाल धागे में डालकर गले में धारण करें।
(8) रात्रि में रसोई घर के सभी काम करने के बाद जलती हुयी गैस को दूध से बुझा देने से घर में शान्ति रहती है एंव दाम्प्त्य जीवन में प्रेम बना रहता है।
(9) पति-पत्नी में आपसी प्रेम बना रहे इसके लिए गूलर के पेड़ पर लगातार 4 मंगलवार तक सिंदूर चढ़ायें।
(10) बृहस्पतिवार को केले के पौधे के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने से दाम्प्त्य जीवन में अच्छा तालमेल बना रहता है।
- Astrologer Guru Maa Janki Devi
(अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें +91-9815119254,+91-9815119736
Website:- http://ladyastro.com)
Updated on:
11 Aug 2017 12:25 pm
Published on:
02 Aug 2017 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
