25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips : बिना पैसा खर्च किये और घर में आने लगेगी माँ लक्ष्मी, ये करें छोटे छोटे उपाय

Vastu Tips : शास्त्रों में हर एक समस्या का समाधान है। जिसपर ज्योतिष, वास्तु सहित आपके कर्म भी निर्भर करते हैं। अगर कोई दोष या समस्या होती है...

2 min read
Google source verification

image

manoj meena

Jan 22, 2018

vastu tips in hindi

vastu tips in hindi

Vastu Tips : शास्त्रों में हर एक समस्या का समाधान है। जिसपर ज्योतिष , वास्तु सहित आपके कर्म भी निर्भर करते हैं। अगर कोई दोष या समस्या होती है तो उसका समाधान भी बहुत आसान होता है।

यूं तो हर आदमी पैसे बचाने के लिए हरसंभव जतन करता है फिर भी कई बार दुर्भाग्य तथा अन्य कारणों के चलते वह पैसा न तो कमा पाता है और न ही बचा पाता है। इसके पीछे घर का वास्तु भी एक कारण हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु टिप्स के बारे में अपनाने के बाद आपकी इनकम तो बढ़ेगी ही साथ में पैसा बचने भी लगेगा। सबसे बड़ी बात कुछ उपाय तो ऐसे ही हैं जिनमें एक रुपए का भी खर्चा नहीं होता है। पढ़ें क्या हैं ये उपाय...

कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना न खाएं। इससे घर की सुख, समृद्धि तो जाती ही है साथ में आर्थिक समस्याएं भी आने लगती हैं जिसके चलते व्यक्ति पैसों की तंगी में घिर जाता है। अगर आप भी दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना खाते हैं तो इस आदत को आज ही बदल डालें

घर में लगाए जामुनी रंग के पौधे lakshmi ji ke totke
पर्पल या जामुनी रंग, धन-संपत्ति का प्रतीक है। अतः अपने घर के अंदर किसी जामुनी रंग का पौधा लगाना अच्छा साबित हो सकता है। अगर ये संभव ना हो तो कम से कम जामुनी रंग का कोई गमला ही घर में जरुर रखें। इससे भी घर में धन की आवक शुरु हो जाती है।

घर की तिजोरी में ध्यान रखें ये बातें tone totke in hindi
घर के लॉकर (या तिजोरी) को सदैव घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में खुलना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा भगवान कुबेर की दिशा मानी गई है। इससे तुरंत ही घर में पैसा आने लगता है साथ ही पैसे संबंधी सभी समस्याएं समाप्त होने लगती हैं।

यह भी पढ़ें : कुंडली में हो मांगलिक दोष तो इस एक उपाय से दूर होगा हर संकट

घर के मेन गेट को सजा-संवारकर रखें
घर/ कार्यस्थल का मुख्य दरवाजा की भली प्रकार साज-सजावट करें। यदि साज-सजावट संभव न भी हो तो उन्हें पर्याप्त रूप से साफ-सुथरा रखने का प्रयास करें। साथ ही घर के दरवाजे पर नेमप्लेट का होना अत्यावश्यक है। इससे भी घर में लक्ष्मी का वास होता है।

घर में पेड़ अवश्य लगाएं
वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार घर में पेड़-पौधे अवश्य होने चाहिए। दरअसल मिट्टी शुक्र का प्रतिनिधित्व करती है। अतः जिस घर में पेड़-पौधे होते हैं वहां पैसा स्वतः ही आने लगता है। हो सकें तो घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में बड़े-बड़े पेड़ लगाने से आमदनी को मजबूती और स्थायित्व मिल सकता है। साथ ही ऐसा करने से परिवार या पारिवारिक बिजनेस पर आने वाली कोई अप्रिय घटना भी टल जाती है। यदि बड़े पेड़ लगाना संभव न हो तो घर में तुलसी , मनीप्लांट या अन्य इसी तरह के छोटे-छोटे पौधे लगाकर भी समृद्ध बना जा सकता है।