वहीं ज्योतिष में हनुमान को मंगल का कारक देव माना गया है। मंगल जो देवताओं का सेनापति होने के साथ ही कुंडली में पराक्रम का कारक माना जाता है। इस मंगल के कारण ही सप्ताह का एक दिन मंगलवार के नाम पर है, जो मंगल को ही प्रदर्शित करता है।
MUST READ : हनुमान जी के 11खास वरदान

पंडित सुनील शर्मा के अनुसार ऐसे से मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है। वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार इसके अलावा शनिवार के दिन भी इनका पूजन लाभदायक माना जाता है। परंतु मंगलवार को इनकी आराधना करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी इस दिन बजंरगबली की अराधना करता है। हनुमान जी उससे प्रसन्न होने के साथ ही उसकी रक्षा भी करते हैं।
कहा जाता है आज भी जब श्री राम का भक्त या हनुमान जी का कोई भक्त उन्हें सच्चे दिल से याद करता है तो वो खुद धरती पर आकर अपने भक्तों के संकटों का निवारण करते हैं।
MUST READ : हनुमान जी के ये अवतार! जिनका आशीर्वाद लेने देश से ही नहीं पूरी दुनिया से आते हैं लोग

पंडित शर्मा के अनुसार वैसे तो हनुमान जी को प्रसन्न करने की कई विधि हैं, और स्वयं भगवान भोलेनाथ के 11वें रुद्रावतार होने के कारण वे उन्हीं की तरह आसानी से प्रसन्न भी हो जाते है, लेकिन मंगलवार को हनुमान जी को कुछ खास विधियों से पूजकर जल्द प्रसन्न किया जा सकता हैं, जो इस प्रकार हैं-
: माना जाता है इस दिन हनुमान जी का सिंदूर से पूजन करना चाहिए, ऐसा करने से जातक को अपने समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है।
: सुबह बरगद वृक्ष के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें, माना जाता है ऐसा करने से धन की आवक बढ़ती है और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।
: इस दिन नियम से हनुमान जी पान का बीड़ा चढ़ाने से रोज़गार के रास्ते खुलते हैं और नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।
MUST READ : यदि सपने में आएं हनुमानजी, तो जानें क्या होने वाला है आपके साथ

वहीं मंगलवार को संध्या काल में हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा इस दिन स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनने की कोशिश करना चाहिए।