24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवउठनी एकादशी: भगवान विष्णु की इन फूलों से करें पूजा, सभी कामनाएं होंगी पूरी

इस दिन व्रत, पूजा कर भगवान विष्णु को विशेष फूल चढ़ाने से मनोकामनाएं भी जल्द

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Oct 30, 2019

देवउठनी एकादशी: भगवान विष्णु की इन फूलों से करें पूजा, सभी कामनाएं होंगी पूरी

,,

देवउठनी एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आती है। इस एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना होता है। क्योंकि इस दिन के बाद से सभी शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इसके साथ ही इस दिन तुलसी पूजा और व्रत किया जाता है।

पढ़ें ये खबर- शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश, दिलायेगा इन तीन राशियों को वाहन सुख

इस साल एकादशी 8 नवंबर, शुक्रवार के दिन पड़ रही है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत, पूजा करने से जातक को मोक्ष प्राप्त होता है। इसके साथ ही श्री हरि को विशेष फूल चढ़ाने से मनोकामनाएं भी जल्द पूरी होती है। तो आइए जानते है विष्णु जी को कौन से फूल चढ़ाएं...

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की बेल के पत्तों से पूजा करें। इससे आपको संसार के सभी सुखों की प्राप्ति होगी और बैकुंठ धाम मिलेगा। साथ ही आपको मोक्ष की प्राप्ति भी होगी।

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की तुलसी से पूजा-अर्चना करें। एकादशी के दिन ऐसा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही ऐसे पाप जो आपसे जाने-अनजाने में हुए हों वो भी खत्म हो जाते हैं।

यदि आप सभी देवताओं का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि वे कभी आपसे नाराज़ ना हों। इसके लिये आप देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की अगस्तय के फूलों से पूजा करें। इससे सभी देवताओं का भय निकल जाता है।

अगर आप अकाल मृत्यु का भय हमेशा के लिये खत्म करना चाहते हैं तो देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कादम्ब के फूलों से पूजा करें। ऐसा करने से स्वयं यमराज भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं।

अगर आप देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कनेर के फूलों से पूजा करते हैं तो यह आपके लिये बहुत ही फायदेमंद रहेगा। कनेर के फूल से पूजा करने पर व्यक्ति को जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है और भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी उनको कृपा मिलती है।

देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की अशोक के फूलों से पूजा करें, ऐसा करने से व्यक्ति के समस्त दुख दूर हो जाते हैं। यदि आप भी अपने सभी दुखों से छोटकारा पाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु की अशोक के फूल से पूजा करें।