script

स्वप्न शास्त्र: आने वाले इन डरावने सपनों के पीछे हो सकता है ये कारण

locationनई दिल्लीPublished: Mar 02, 2022 12:22:11 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

स्वप्न शास्त्र: जिन लोगों की कुंडली में पितृदोष होता है, उन्हें भी स्वप्न शास्त्र के अनुसार बुरे सपने आते हैं। जिससे व्यक्ति काफी भयभीत हो जाता है। इसलिए अपनी कुंडली को किसी विद्वान से दिखवा लें। ताकि समस्या का हाल निकाला जा सके।

swapna shastra, swapna shastra in hindi, drawne sapne, डरावने सपनों के पीछे हो सकता है ये कारण, डरावने सपने, scary dreams meaning, scary dreams, dream interpretation,

स्वप्न शास्त्र : आने वाले इन डरावने सपनों के पीछे हो सकता है ये कारण

हर व्यक्ति सोते समय कोई न कोई सपना देखता है। हमें कुछ सपने उठने पर भी याद रहते हैं और कुछ की याद धुंधली पड़ जाती है। साथ ही कई बार हम ऐसे सपने भी देख लेते हैं जो हमें अंदर से काफी भयभीत कर देते हैं। ऐसे में डरावने सपने देख लेने पर व्यक्ति सोते-सोते अचानक डर से उठ बैठता है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि आपको आने वाले हर सपने के पीछे कोई न कोई कारण छिपा रहता है। तो आइए जानते हैं डरावने सपने आने के पीछे कौन-कौन से कारण हो सकते हैं…

डरावने सपने आने के पीछे हो सकते हैं ये कारण-

1. नकारात्मक ऊर्जा के कारण
अगर आपके घर में कलह-क्लेश या मन-मुटाव का माहौल रहता है, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का फैल जाती है। ऐसे में स्वप्न शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद इस नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपको बुरे सपने आने लगते हैं।

2. साफ बिस्तर पर न सोने से
कई लोग बिस्तर पर बैठकर ही भोजन कर लेते हैं। ऐसे में थोड़े बहुत भोजन के कण का गिरना स्वाभाविक है। ऐसे में यदि आप बिना साफ किये बिस्तर पर सो जाते हैं, उससे भी आपको सोते समय डरावने सपने या सकते हैं।

 

daravna.jpg

3. पितृदोष की वजह से
जिन लोगों की कुंडली में पितृदोष होता है, उन्हें भी स्वप्न शास्त्र के अनुसार बुरे सपने आते हैं। जिससे व्यक्ति काफी भयभीत हो जाता है। इसलिए अपनी कुंडली को किसी विद्वान से दिखवा लें। ताकि समस्या का हाल निकाला जा सके।

4. भावनात्मक लोगों को
जो लोग भावनात्मक रूप से थोड़े कमजोर होते हैं। उन्हें कोई भी चीज बड़ी जल्दी दिल पर लग जाती है और इस कारण भी सोते समय डरावने सपने दिखाई देने लगते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो