3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन राशियों के लोग होते हैं मां लक्ष्मी के बेहद प्रिय, कभी नहीं होती धन-धान्य की कमी

मान्यता है कि जिस घर पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है वहां सदा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशियां हैं जिन्हें मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

2 min read
Google source verification
lucky zodiac signs, hard working zodiac signs, special zodiac signs for maa lakshmi, goddess lakshmi favourite zodiac sign, jyotish shastra, gemini horoscope, libra zodiac sign, pisces speciality, LATEST RELIGIOUS NEWS,

इन राशियों के लोग होते हैं मां लक्ष्मी के बेहद प्रिय, कभी नहीं होती धन-धान्य की कमी

हिंदू धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी की पूजा धन की देवी के रूप में की जाती है। मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न होती हैं उसे जीवन में धन-धान्य और सुख-शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ राशियां बेहद भाग्यशाली मानी गई हैं, जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। जिससे इन राशि के लोगों को जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी राशि के लोग मां लक्ष्मी के बेहद प्रिय होते हैं...

मिथुन राशि के लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के जातक भाग्य से बड़े धनी होते हैं। इन लोगों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है और मां लक्ष्मी की कृपा से इन्हें जीवन में खूब सफलता तथा मानसम्मान मिलता है। ये लोग काफी मेहनती भी होते हैं।

तुला राशि के लोग
तुला राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये दिखने में आकर्षक और बड़े मेहनती होते हैं। तुला राशि के लोग पहली मुलाकात में ही हर किसी को अपनी तरफ प्रभावित कर देते हैं। वहीं मां लक्ष्मी की कृपा से ये जातक जिस कार्य में हाथ डालते हैं उन्हें इसमें सफलता जरूर मिलती है।

मीन राशि के लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है। साथ ही सिंह राशि के जातक स्वभाव से नरम दिल और ईमानदार होते हैं। इन राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये जीवन में अपने मेहनत के दम पर खूब सफलता हासिल करते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने में इस रत्न के देखे जाते हैं शुभ परिणाम, जानें किस राशि के लोग कर सकते हैं धारण