
Raksha Bandhan 2022 Upay: रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन मिलकर करें ये 2 उपाय, जीवन में सुख-समृद्धि और आपसी प्रेम में होगी वृद्धि
Rakhi 2022: राखी के त्योहार के पीछे कई कहानियां और मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। भाई-बहन का रिश्ता अटूट प्रेम और विश्वास की मजबूत डोर ससे बंधा हुआ है। इस दिन बहनें अपने भाई के लिए मंगलकामना करती हैं और भाई अपनी बहन की हर हाल में रक्षा का वचन देता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधने की परंपरा चली आ रही है। वहीं रक्षाबंधन की शुभता और पवित्रता बढ़ाने के लिए ज्योतिष अनुसार राखी के दिन ये उपाय किए जा सकते हैं...
रक्षाबंधन के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन वाले दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधते समय पूजा थाली में अन्य सामग्री के साथ फिटकरी भी रख लें। फिर राखी बांधने के बाद इसी फिटकरी को अपने भाई के सिर के ऊपर से विपरीत यानि उल्टी दिशा में घुमाकर बाहर फेंक दें। मान्यता है कि इससे आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में चावल, एक रुपया तथा सुपारी रखवाकर ले लें। फिर बहन को मिठाई, कपड़े और रुपए उपहार स्वरूप देकर उनके पैर छुएं। इसके बाद गुलाबी कपड़े में रखे सामान को बांधकर को पोठली बनाकर घर में किसी उचित जगह पर रख दें। माना जाता है कि इस उपाय द्वारा जीवन में सुख-समृद्धि आती है और भाग्य को भी बल मिलता है। इसके साथ ही भाई-बहन मिलकर रक्षाबंधन के दिन भगवान गणेश की पूजा करें। जिनकी कृपा से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: क्यों भद्राकाल में राखी बांधना माना जाता है अशुभ, जानें राखी के दिन किस समय रहेगी भद्रा
Published on:
10 Aug 2022 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
