6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खरमास में जरुर पढ़ें सूर्यदेव के ये पवित्र नाम, हर कार्य का मिलेगा शुभ फल और मनचाहा वरदान

खरमास में जरुर पढ़ें सूर्यदेव के ये पवित्र नाम, हर कार्य का मिलेगा शुभ फल और मनचाहा वरदान

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Dec 10, 2018

suryadevta

आज के समय सिर्फ सूर्यदेव ही प्रत्यक्ष देवता हैं जिनके हम दर्शन कर सकते हैं और उनकी पूजा कर सकते हैं। वैसे तो सूर्य देवता की हर व्यक्ति पूजा करता है, सुबह उन्हें जल भी चढ़ाया जाता है। वहीं कुछ लोग सूर्य देव के नामों का स्मरण भी करते हैं। आपको बता दें की दिसंबर माह में 16 दिसंबर 2018 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की नवमी से मलमास शुरु हो जाएगा और 14 जनवरी 2018 पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि तक रहेगा। मलमास को खरमास भी कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार जब भी सूर्य गोचर करते हुए धनु और मीन राशि में जाते हैं तब उन महीनों को मलमास कहा जाता है। यह अवधि ज्योतिष में शुभ नहीं मानी जाती है। लेकिन खरमास यानी मलमास में सूर्य के नामों का स्मरण करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। कहा जाता है की खरमास में सूर्य के 12 नाम जरुर पढ़ना चाहिए, इससे मनचाहा वरदान प्राप्त होता है और हर तरह के कार्यों के आपको शुभ फल मिलते हैं। आइए जानते हैं सूर्यदेव के 12 नाम....

भगवान सूर्यदेव के 12 नाम

1. ॐ सूर्याय नम:

2. ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

3. ॐ मारिचाये नम:

4. ॐ सावित्रे नम:

5. ॐ भानवे नम:

6. ॐ खगय नम:

7. ॐ पुष्णे नम:

8. ॐ भास्कराय नम:

9. ॐ आदित्याय नम:

10. ॐ मित्राय नम:

11. ॐ आर्काय नम:

12. ॐ रवये नम: