
नारियल के गोले में छेद कर उसमें इन 3 चीज़ों को डालकर जमीन में गाढ़ दें, फिर देखें चमत्कार
शनिवार के दिन कई उपाय किये जाते हैं जिससे शनिदेव को प्रसन्न हो जाएं। क्योंकि यह बात तो सभी जानते हैं कि, जब भी शनिदेव नाराज़ या फिर किसी जातक पर टेढ़ी नज़र डालते हैं, तो व्यक्ति को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानियों के कारण जातक को आर्थिक नुकसान, नौकरी या व्यापार में घाटा, सड़क दूर्घटनाओं को झेलना पड़ता है। इसलिए शनिदेव की कुदृष्टि से सभी बचे रहना चाहते हैं या फिर इसका उपाय ढ़ूढते हैं, जिससे की उन्हें शनि के प्रकोप से मुक्ति मिले। तो यदि आप भी शनिदेव के प्रकोपों से पीड़ित हैं, तो इन उपायों के माध्यम से आप शनि के प्रकोपों से छुटकारा पा सकते हैं....
शनिवार के दिन दान करें ये चीज़
शनिवार के दिन शनि से संबंधित दान का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है किसी जरूरत मंद को या फिर गरीब को इन चीज़ों का दान करने से शनि महाराज प्रसन्न होते हैं। ध्यान रखें की इन चीज़ों को दोपहर के समय दान करें- काला वस्त्र, उड़द, काले तिल, अनेक प्रकार के सुगंधित तेल, लोहा, छाता, चमड़ा, नीलम, काला पुष्प, कंबल। इन सामग्रियों को एक कपड़े में बांधकर उसकी पोटली बनाएं उसके बाद उसे मंदिर में अर्पण करें या फिर कहीं बहते जल में प्रवाहित कर दें।
शनि के अशुभ प्रभाव कम करने के लिए करें ये उपाय
6. शनि यंत्र को लोहे के पत्र पर उत्कीर्ण करवाकर नित्य पूजा करें।
नोट : इन उक्यों को करते समय किसी जानकार या ज्योतिषाचार्य से जरूर सलाह लें ले। उक्त उपायों को करने से पहले जातक की कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखाना भी आवश्यक है। पत्रिका इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है।
Updated on:
08 Jun 2019 11:27 am
Published on:
08 Jun 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
