
रीवा. कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर होंगी। रीवा जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के 86 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इनमें शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तरह परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी अपने स्कूल में परीक्षा नहीं दे पाएंगे और उन्हें दूसरे स्कूल जाकर परीक्षा देना पड़ेगा। बोर्ड परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा शुल्क— एग्जाम फीस जमा करना होगा.
परीक्षा के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि निजी स्कूल के विद्यार्थियों का केंद्र सरकारी स्कूल में ही बनाया जाए। इसके लिए जल्द ही परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। शुल्क के तौर पर निजी स्कूलों को 5वीं के लिए 50 रुपए प्रति छात्र एवं आठवीं के लिए 100 रुपए प्रति छात्र जमा करना होगा। विभाग ने आदेश में विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क न लेने की बात कही है। यह शुल्क स्कूलों को अपने स्तर पर देना होगा।
प्रदेश में पांचवीं-आठवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर 2007-08 में बंद कर दी गई थी। नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद वार्षिक मूल्यांकन किया जाने लगा। आरटीई के तहत किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जा सकता था। इससे कमजोर छात्र भी पास होने लगे थे। केंद्र की अनुमति मिलने के बाद शासन ने वर्ष 2019 में आरटीई में संशोधन किया। इसके बाद पिछले वर्ष केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिले के अधिकारियों से कहा है कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके पूरे इंतजाम किए जाएं। साथ ही जहां पर जरूरत हो प्रशासन एवं पुलिस का भी सहयोग लिया जाए। परीक्षा संपन्न कराने के बाद मूल्यांकन भी दूसरे स्कूलों में किया जाएगा। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए उड़नदस्ता टीम भी रहेगी।
जिले में कक्षा पांच और आठ में कुल 86750 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। इनमें 45990 छात्र सरकारी स्कूलों के हैं और 40760 छात्र प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन करने वाले हैं।
चिह्नित किए जा रहे परीक्षा केन्द्र
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय बताते हैं कि कक्षा पांच और आठ की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है। छात्रों की सुविधा अनुसार, नजदीक ही परीक्षा केंद्र हो ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है।
23 मार्च से होगी परीक्षा, कार्यक्रम जारी
राज्य शिक्षा केन्द्र ने कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसके लिए 23 मार्च से लेकर एक अप्रेल तक चलने वाली परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि दृष्टिबाधित और मूकबधिरों को दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार नि:शक्त छात्रों को जरूरत पर अतिरिक्त समय भी दिया जाए।
कक्षा-5: 23 मार्च को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए), 25 को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, 27 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 29 को द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी व अंग्रेजी, 31 को अतिरिक्त भाषा के प्रश्रपत्र।
कक्षा-8: 23 मार्च को गणित अथवा संगीत(दृष्टिबाधितों के लिए), 25 को विज्ञान, उर्दू, 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 को प्रथम भाषा विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, 31 मार्च को सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, एक अप्रेल तृतीय भाषा संस्कृत सामान्य हिन्दी, अन्य तथा चित्रकला की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
Published on:
23 Dec 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
