14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में श्रद्धालुओं के साथ भीषण हादसे में उजड़ा परिवार, 7 की मौत, 3 घायल

Rewa News- मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि कुछ अन्य लोग घायल हैं।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Jun 05, 2025

Rewa Prayagraj news

Rewa Prayagraj news (image-source-patrika.com)

Rewa News- मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 3 अन्य लोग घायल हैं। प्रदेश के रीवा में यह दुर्घटना हुई जहां सीमेंट सीट से लदा एक ट्रक सवारियों से खचाखच भरे ऑटो पर पलट गया। इससे ऑटो में सवार लोग दब गए और 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल है। ऑटो में सवार श्रद्धालु प्रयागराज से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए गए हैं। दुर्घटना के कारण करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सोहागी पहाड़ से टोल प्लाजा तक वाहनों की कतार लग गई।

पुलिस ने बताया कि मऊगंज के नई गढ़ी के कुछ लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। स्नान के बाद वे ऑटो से लौट रहे थे तभी एक ट्रक ऑटो पर पलट गया। दुर्घटना में ऑटो सवार महिला पुरुष के साथ बच्चों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :कंगाल हो गया बड़ा बैंक, उपभोक्ताओं के पैसे डूबे, एफडी की राशि भी नहीं मिल रही

सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के

रीवा से प्रयागराज मार्ग के बीच में सोहागी घाटी में एक बार फिर दुर्घटना हुई है। यहां सीमेंट सीट लेकर जा रहा एक ट्रक आटो के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव से आटो में सवार होकर लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वहां से वापस लौटते समय नेशनल हाइवे में सोहागी पहाड़ पर रीवा की ओर से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आटो के ऊपर ही पलट गया। आटो में सवार श्रद्धालुओं में चार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए गए हैं जो गंगा स्नान करने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे।


इनकी हुई है मौत

इस सड़क दुर्घटना में रामजीत जायसवाल(38), पिंकी जायसवाल पत्नी रामजीत जायसवाल (35), अंबिका पिता रामजीत जायसवाल (9), हीरालाल जायसवाल पिता शोभनाथ (65) उक्त सभी निवासी भमरा थाना शाहपुर जिला मऊगंज, अरविंद जायसवाल पिता वरुण जायसवाल (5), मानवी पुत्री वरुण जायसवाल (7) निवासी बेहरी(देवतालाब) जिला मऊगंज, सौरभ पिता प्रवीण जायसवाल (11) निवासी उमरी जिला मऊगंज आदि की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में घायल हुए रविता पति वरुण जायसवाल उम्र (35) निवासी बहेरी, प्रियांशु पिता रामजीत जायसवाल (6) एवं अदिति पता रामजीत जायसवाल (4) निवासी भमरा जिला मऊगंज को उपचार के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा के एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। आटो में सवार लोग नईगढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।