
कृषि कानूनों के विरोध का 70वां दिन : किसान महापंचायत में राकेश टिकैत समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
रीवा। केन्द्र सरकार की ओर से लागू किये गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी एवं एमएसपी की लिखित गारंटी को लेकर पिछले तीन महीनों सेदिल्ली की 6 सीमाओं के साथ देशभर के कई राज्यों के किसान आंदोलन पर हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा संभाग मुख्यालय करहिया मंडी में पिछले 70 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
सभा में शामिल हुए ये नेता
इस धरना स्थल पर ही किसान महापंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत सहित अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अमराराम एवं जसविंदर सिंह कुल हिंद, किसान सभा पंजाब के महासचिव मेजर सिंह पुन्नेवाल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष चौधरी बलराम सिंह लंबरदार, खेत मजदूर यूनियन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली, महासचिव विक्रम सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अरविंद श्रीवास्तव, जनक राठौर सहित प्रादेशिक संगठनों के नेता किसान महापंचायत को संबोधित किया।
10 हजार से अधिक किसान महापंचायत में हुए शामिल
चौधरी राकेश टिकैत फ्लाइट से पश्चिम बंगाल से चलकर इलाहाबाद के रास्ते रीवा पहुंचें।जहां करहिया मंडी में धरना स्थल पर पहुंचे। आपको बता दें कि, किसान महापंचायत में 10 हजार से अधिक किसान शामिल हुए थे।
Published on:
14 Mar 2021 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
