23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने वाले शिक्षक पर कार्रवाई

राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन को कार्रवाई करने में लग गया नौ दिन का समय

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Hitendra Sharma

Nov 30, 2021

action_on_teacher_who_put_obscene_videos.png

रीवा. सरकारी स्कूलों के बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले शिक्षक को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई को करने में प्रशासन को नौ दिन का समय लग गया। घटना की हर ओर निंदा हो रही थी, लगातार कार्रवाई की मांग उठ रही थी, वहीं राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे।

शासकीय मार्तण्ड स्कूल संकुल केन्द्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला मैदानी हरिजन बस्ती में पदस्थ शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी ने बीते 20 नवंबर को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों के वाट्सएप ग्रुप में उस दौरान आपत्तिजनक एवं अश्लील वीडियो से जुड़े कई लिंक पोस्ट कर दिए थे, जब बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे शिक्षक नोट्स मुहैया करा रहे थे। इस ग्रुप में करीब दो सौ शिक्षक और अभिभावक जुड़े हुए हैं।

Must See: शादी की खुशी में झूम उठा दूल्हा, पहले नहीं देखा होगा ऐसा डांस

एक शिक्षक द्वारा किए गए इस पोस्ट की वजह से अन्य कई अभिभावकों एवं शिक्षकों ने ग्रुप को छोड़ दिया। कई महिला शिक्षकों ने विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर संबंधित शिक्षक को निलंबित करने और एफआइआर दर्ज कराने की मांग उठाई।
बीआरएस और संकुल प्राचार्य के स्तर पर त्वरित कार्रवाई कर दी गई। जिस पर डीपीसी कार्यालय ने भी शिक्षक कृपाशंकर चतुर्वेदी को निलंबित करने का प्रस्ताव भेज दिया लेकिन जिला पंचायत में कई दिनों तक उक्त फाइल अटकी रही।

Must See: मुरैना में खाद के लिए टोकन नहीं मिलने पर हंगामा, सुबह से लाइन में लगे थे किसान

हालांकि जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में आते ही फाइल को आगे बढ़ा दिया गया था। अब जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने इस कृत्य को स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही मानते हुए निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक कृपाशंकर का मुख्यालय ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गंगेव निर्धारित किया गया है।