
फोटो सोर्स: पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। यहां पर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है। इससे एक बार फिर हालात बिगड़ने की आशंका है। जानकारी के लिए बता दें कि लगातार कई घंटो से हो रही बारिश के चलते बीहर और बिछिया नदियां उफान पर आ गई हैं।
इतना ही नहीं घाट मोहल्ला, निपनिया, रानी तालाब, झिरिया और निराला नगर जैसे क्षेत्रों में घर जलमग्न हो गए हैं। एयरपोर्ट की बाउंड्री भी टूट गई है और गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह का सरकारी आवास भी पानी में डूब चुका है।
जिले में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों का बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि बीते 24 घंटे में सीधी में सर्वाधिक 3.1 इंच, जबकि रीवा में 2.2 इंच बारिश दर्ज हुई है।
भारी बारिश के चलते नगर निगम, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने बताया कि नदी किनारे बसे इलाकों में जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। खाद्य सामग्री और अन्य राहत सामग्री की व्यवस्था भी की जा रही है। सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।
जिला- बारिश (इंच में)
सीधी- 3.1
रीवा- 2.2
नर्मदापुरम- 1.9
जबलपुर- 1.4
उमरिया- 1.3
ग्वालियर- 1.1
पचमढ़ी- 1.0
भोपाल- 0.6
सतना- 0.5
रतलाम- 0.4
Published on:
17 Jul 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
