23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएचडी में अब की छात्रों के लिए प्रवेश लेना होगा आसान, जानिए बन रही क्या स्थिति

विश्वविद्यालय में बढ़ेगी शोध निर्देशकों की संख्या...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 15, 2018

APSU: Guide and seat will increase in Phd, Admission will start soon

APSU: Guide and seat will increase in Phd, Admission will start soon

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई करने की योजना बना रखे छात्रों के लिए खुशखबरी है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार विभिन्न विषयों की बढ़ी सीटों पर प्रवेश लेगा। वर्तमान में जारी प्रक्रिया के मद्देनजर जल्द ही प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की ओर जारी कर दिया जाएगा।

शोध निर्देशकों की सूची में नए प्रोफेसर शामिल
दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार शोध निर्देशकों की संख्या में इजाफा करने का निर्णय लिया है। पूर्व में इच्छुक प्रोफेसरों की ओर से दिए गए आवेदन के मद्देनजर विभागीय शोध प्रबंध समिति की ओर से न केवल शोध निर्देशकों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है बल्कि नए शोध निर्देशकों की सूची भी लगभग तैयार है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अंतिम मुहर लगने के बाद जल्द ही सूची फाइनल कर दी जाएगी।

बढक़र 350 से अधिक होंगे शोध निर्देशक
विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई शोध निर्देशकों की नई सूची के फाइनल होने के बाद शोध कराने वाले प्राध्यापकों की संख्या 350 के पार हो जाएगी। वर्तमान में करीब 28 विषयों में शोध निर्देशकों की संख्या 280 के करीब है। संभावना जताई जा रही है कि नई सूची जारी होने के बाद शोध निर्देशकों की संख्या में 60 से 70 का इजाफा होगा, क्योंकि विश्वविद्यालय में शोध निर्देशक बनने के पात्र प्रोफेसरों का आवेदन काफी समय से लंबित है।

इसी महीने जारी होगा नोटिफिकेशन
पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय कब करा पाता है। यह तो वक्त बताएगा लेकिन अधिकारियों का दावा है कि वह इसी महीने प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देंगे। वर्तमान में तेजी के साथ प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कार्य रिक्त सीटों की संख्या का आंकलन किया जा रह है। गौरतलब है कि शोध निर्देशकों के अंडर में रिक्त सीटों की संख्या तय नहीं होने के चलते ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा है।

विषय व शोध निर्देशकों की वर्तमान संख्या
वर्तमान में हिन्दी में 24, अंग्रेजी में 10, संस्कृत में 05, संगीत में 02, पुस्तकालय में 04, दर्शनशास्त्र में 02, व्यवसाय प्रबंध में 09, वाणिज्य में 14, शिक्षा में 03, गृह विज्ञान में 04, विधि में 02, आयुर्वेद में 06, राजनीतिशास्त्र में 11, इतिहास में 14, प्राचीन इतिहास में 02, अर्थशास्त्र में 14, व्यावसायिक अर्थशास्त्र में 03, भूगोल में 10, समाजशास्त्र में 19, मनोविज्ञान में 03, प्राणिशास्त्र में 19, पर्यावरण विज्ञान में 01, रसायनशास्त्र में 24, गणित में 11, वनस्पतिशास्त्र में 24, भौतिकशास्त्र में 19, भू-विज्ञान में 02 व कंप्यूटर साइंस में 04 शोध निर्देशक हैं।