
रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में फायरिंग की घटना सामने आई है। एसी कोच में एक बर्थ पर गोली चलने के निशान मिले हैं। आरपीएफ ने जब निशान की जांच की तो वो गोली चलने का पाया गया और इसके आधार पर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर जीआरपी थाने में मामला पंजीबद्ध हुआ है। फिलहाल गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
एसी कोच में चली गोली
घटना 10 फरवरी की बताई जा रही है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से रीवा आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में यह गोली चलने का निशान मिला है। 10 फरवरी को यह ट्रेन जब रीवा आई तो सीडब्लू कर्मचारी कोच की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान उनको कोच में एक छेद मिला जो केबिन के आरपार था। इसकी सूचना तत्काल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ का स्टाफ भी पहुंच गया जिसने केबिन में मौजूद छेद की तो वो गोली चलने का निशान होना पाया गया । जिससे साफ है कि किसी ने ट्रेन के केबिन के अंदर फायरिंग की है।
देखें वीडियो-
बर्थ को चीरते हुए केबिन से टकराई गोली
गोली एक बर्थ पर चलाई गई है और बर्थ को आर पार कर गोली केबिन से टकराकर किसी दूसरी दिशा में निकली है। बर्थ में बना छेद और केबिन में नीचे बना छेद गोली चलने का ही है ये शुरूआती जांच में पाया गया है। आखिर ये गोली किसने चलाई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 10 फरवरी को इस सीट पर कौन से यात्री सफर कर रहे थे।
देखें वीडियो-
Published on:
13 Feb 2024 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
