
मप्र में अपराधी पुलिस से कितने बेखौफ हैं, इसका एक नजारा हाल ही में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर नजर आया। मप्र के रीवा जिले के एक गांव की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्ट में ने कट्टे के साथ फोटो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा मर्डर करने के लिए संपर्क करें।
मर्डर के लिए संपर्क करने के ऑफर का यह मामला है रीवा के सेमरिया थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव का। इस यूजर ने अपने एकाउंट का नाम किंग मिसाइल 2222 रख रखा है। उसने कट्टे के साथ फोटो क्लिक कर इस फोटो को अपनी इसी सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर करते हुए लिख दिया कि मर्डर करने के लिए संपर्क करें। वायरल हुई इस पोस्ट के बारे में एकाउंट को सर्च किया गया, तब किंग मिसाइल 2222 एकाउंट नाम का पता चला।
इसलिए की थी पोस्ट
इसके अलावा इसने अपने बायो में गैंगस्टर मिसाइल, ब्लैक लभर और रीवा रियासत लिख रखा है। किंग मिसाइल कुछ दिनों से गांव में बादशाहत कायम करना चाहता था। उसने इंस्टा में कुल 56 पोस्ट की हैं। इसके 463 फालोअर्स हैं और यह 3674 लोगों को खुद फॉलो करता है। यह किलर खुलेआम इस एकाउंट से मर्डर की सुपारी लेने का दावा कर रहा था। मामले में एएसपी अनिल सोनकर का कहना है कि भ्रामक पोस्ट की सूचना मिलने के बाद किंग मिसाइल पुलिस की रडार पर आ गया। साइबर सेल तत्काल एक्टिव हो गया, पुलिस ने जाल बिछाया और मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रेस करते हुए किंग मिसाइल को धर-दबोचा।
Published on:
21 Sept 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
