
Dr. Ambedkar University will start the center in state, Rewa included
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय व माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बाद अब डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू यहां रीवा में अपना अध्ययन केंद्र खोलने जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से संभाग के चारों जिलों में शुरू किए जाने वाले केंद्रों को लेकर मंगलवार को शासन स्तर से विशेष रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।
जुलाई से शुरू हो जाएंगे केंद्र
उच्च शिक्षा विभाग के शासन स्तर के अधिकारियों ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव को न केवल इस आशय की जानकारी दी। बल्कि केंद्र के संचालन को लेकर तत्काल प्रभाव से महाविद्यालयों के चयन का निर्देश दिया। योजना के मुताबिक नए शैक्षणिक सत्र में जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही अध्ययन केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
प्रवेश की कर ली गई तैयारी
अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एचएस त्रिपाठी के मुताबिक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में विश्वविद्यालय के केंद्र स्थापित किए जाएंगे। रीवा संभाग के चारों जिलों रीवा, सतना, सीधी व सिंगरौली में केंद्रों का संचालन शुरू होगा। पाठ्यक्रम से लेकर प्रवेश तक की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बनाए जाएंगे स्थायी अध्ययन केंद्र
उच्च शिक्षा विभाग की योजना के तहत विश्वविद्यालय की ओर से संभाग के चारों जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक जिले का केंद्र स्थायी रूप से संचालित होगा। यह बात और है कि तत्काल में केंद्र जिले के किसी शासकीय महाविद्यालय में शुरू होगा। बाद में केंद्रों के लिए स्थाई ठौर की तलाश की जाएगी।
सामाजिक अध्ययन के दो पाठ्यक्रम
विश्वविद्यालय की ओर से संचालित केंद्रों में दो पाठ्यक्रम एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू की शुरुआत की जाएगी। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ३० सीट निर्धारित किए गए हैं। प्रवेश की प्रक्रिया अन्य दूसरे महाविद्यालयों की भांति होगी। फीस का निर्धारण भी बाकी के शासकीय महाविद्यालयों की तरह निर्धारित किया गया है।
Published on:
11 Apr 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
