31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कॉलेजों की जमीन से हटेगा अतिक्रमण, जांच के आदेश जारी

MP News: सरकारी कॉलेजों की भूमि पर किए गए अतिक्रमण का अब नए सिरे से सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने आदेश जारी कर चार सदस्यीय टीम का गठन किया है।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Avantika Pandey

Aug 18, 2025

12 houses will be demolished, action will be taken against the hostel too

Encroachment 12 houses will be demolished (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: सरकारी कॉलेजों की भूमि पर किए गए अतिक्रमण(Encroachment) का अब नए सिरे से सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने आदेश जारी कर चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम रीवा और शहडोल संभाग के सभी सरकारी कालेजों की भूमि से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन और मौका मुआयना करेगी। इसके पहले वर्ष 2016 में एक टीम का गठन किया गया था, उस टीम के कई सदस्य अब सेवा में नहीं हैं। जिसकी वजह से नए सिरे से गठन किया गया है।

तैयार होगा पूरा खाका

अतिरिक्त संचालक ने कहा है कि सभी सदस्य विस्तार से अतिक्रमण से जुड़े मामले का परीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट देंगे। जिसके बाद सभी जिलों के प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पूर्व में शासन के स्तर से भी सरकारी कालेजों की भूमि से अतिक्रमण(Encroachment) हटाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। जिसकी वजह से कुछ कालेजों ने भूमि का सीमांकन कराया था लेकिन अधिकांश ऐसे कालेज हैं जो अपनी भूमि को वापस नहीं ले पा रहे हैं। इसमें रीवा शहर के प्रमुख कालेज शासकीय ठाकुर रणमत सिंह कालेज, माडल साइंस कॉलेज, कन्या, विधि और संस्कृत महाविद्यालय सहित कई अन्य कॉलेज ऐसे हैं जिनके भूमि में दूसरों का कब्जा है। अब पूरा खाका तैयार कर यह पता लगाया जाएगा कि किस कालेज की कितनी भूमि अतिक्रमण के दायरे में है। टीआरएस कालेज की भूमि में निजी विद्यालय संचालित है, इसको लेकर मामला कोर्ट भी गया था।

कालेजों की भूमि का सत्यापन करने के लिए गठित टीम में डॉ. महानंद द्विवेदी टीआरएस कालेज, संबंधित जिलों के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य, टीआरएस कालेज के प्राध्यापक डॉ. बीके शर्मा के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला को भी शामिल किया गया है। पूर्व में गठित टीम में भी बीके माला को शामिल किया गया था, वह संभागायुक्त के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व में शामिल किए गए थे।

अतिक्रमण पर कार्रवाई

कालेजों की भूमि में अतिक्रमण की जानकारी सामने आ रही है। टीम का गठन किया है जो रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों में सत्यापन करेगी। जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, जिला प्रशासन के साथ हटाने की कार्रवाई होगी। - डॉ. आरपी सिंह, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा