3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए बड़ी खुश खबरी, अब हिन्दी में पढ़ाई करने को नहीं होंगे मजबूर, खुले अंग्रेजी के स्कूल

प्रवेश प्रक्रिया है जारी...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Jul 19, 2018

English medium schools open in Rewa, students continue admission

English medium schools open in Rewa, students continue admission

रीवा। कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से करने के बाद अब छात्रों के सामने अब हिन्दी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश लेेन की मजबूरी नहीं होगी। छात्र अब अंग्रेजी माध्यम से आगे की कक्षा में पढ़ाई कर सकेंगे। अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड-दो में प्रवेश व कक्षा संचालन की व्यवस्था की गई है।

मार्तण्ड दो में छात्र 31 जुलाई तक ले सकेंगे प्रवेश
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह के मुताबिक, कक्षा आठवीं की पढ़ाई पूरी करने वाले अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र ३१ जुलाई तक कक्षा नौवीं में प्रवेश ले सकेंगे। विद्यालय में यह व्यवस्था शासन के निर्देश पर शुरू की गई है। इसका छात्रों को लंबे समय से इंतजार रहा है।

केवल कक्षा आठवीं तक है अंग्रेजी माध्यम की व्यवस्था
गौरतलब है कि यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक में कक्षा आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को अभी तक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल उपलब्ध नहीं रहे। जिससे छात्रों को मजबूरन हिन्दी माध्यम में प्रवेश लेना पड़ता था।

शिक्षकों की भी कर ली गई है व्यवस्था
कक्षा नवीं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की भी व्यवस्था कर ली गई है। छात्रों को अब पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कक्षा नवीं के बाद अब दसवीं और फिर 11 वीं व 12 वीं में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी। अभी तक जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल का केवल एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल रहा है।

फिर नहीं मिलेगा प्रवेश का मौका
शाउमावि मार्तण्ड दो के प्राचार्य की माने तो छात्रों का प्रवेश केवल 31 जुलाई तक होगा। इसके बाद प्रवेश के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। छात्र प्रवेश से चूके तो उनके पास प्राइवेट में पढ़ाई करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। क्योंकि तब तक हिन्दी माध्यम के स्कूलों में भी प्रवेश बंद हो जाएगा।