1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर और बहू के बीच दे-दनादन : मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

संस्कारों की सीमा लांघने के बाद दोनों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि, नौबक हाथापाई पर आ गई।

2 min read
Google source verification
News

ससुर और बहू के बीच दे-दनादन : मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां ससुर और बहू के बीच आपसी विवाद हो गया। संस्कारों की सीमा लांघने के बाद दोनों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि, नौबक हाथापाई पर आ गई। मारपीट की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले सोहागी थाना इलाके के चंदई गांव का है। जहां पर घरेलू विवाद में ससुर और बहू की जंग छिड़ गई। दोनों के बीच कर मारपीट हुई। पुलिस के मुताबिक, बिजली बिल जमा करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें- चुनावी साल में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी, युवक बोला- कुल्हाड़ी से काट दूंगा


मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 4 से 5 दिन का पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें- आत्महत्या करने बिल्डिंग पर चढ़ा युवक, पुलिस पहुंची तो शुरु हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो


दोषी पाए जाने वाले पर होगा एक्शन

मामले को लेकर ASP अनिल सोनकर का कहना है कि, दोनों के बीच बिजली बिल को लेकर कर झगड़ा हो गया। सुसर शेषमणि का बेटा मुंबई में काम करता है। पत्नी परिवार सहित गांव में रहती है। बहू ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का अरोप लगाया है। वहीं बहू, ने कुल्हाड़ी से ससुर पर वार किया है। फिलहाल, मामले की जांच की ज स दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।