
mp news: मध्य प्रदेश के मऊगंज में क्लास में पेन चोरी (pen theft) की रंजिश ने दोस्त की जान ले ली। करीब 13 दिन पहले ही युवक का कंकाल बहुती जलप्रपात (वाटरफॉल) में बरामद हुआ है। पथरहा गांव का सुशील (16) पिता रामकरण पाल 8 अप्रैल को घर से निकला था। इसके बाद लापता हो गया। परिजन ने दोस्तों पर संदेह जताया था। मऊगंज पुलिस ने दोस्तों को पकड़कर पूछताछ की तो हत्या की कहानी सामने आ गई।
आरोपियों ने बताया, हम 5 दोस्त ढेरा स्कूल में पढ़ते थे। 2023 में कक्षा 9वीं में पढ़ाई के दौरान सुशील का पेन चोरी हो गया, उसने समसाद पर संदेह जताया और चाचा से डांट लगवाई। इस बात की रंजिश समसाद के अंदर पनप रही थी और उसका बदला उसने 2025 में लिया। पुलिस ने आरोपी समसाद मोहम्मद (18), मौसम कोल (19) व योगेश कुमार रायत (24) व एक नाबालिग को पकड़ा है।
सभी आरोपी सुशील को 8 अप्रेल को साथ लेकर गए थे। सभी पांच लोग एक मोटर साइकिल से बहुती प्रपात पहुंचे, जहां पर रात में उन्होंने पार्टी की। इस दौरान सुशील से मारपीट की। जब वह बेहोश हो गया तो उसको प्रपात के नीचे फेंक दिया। घटना को अंजाम देकर सभी वापस आ गए। जब परिजनों ने उनसे युवक के बारे में पूछा तो सभी ने अनभिजता जता दी।लापता युवक का कंकाल बहुती प्रपात में मिला था। उसकी हत्या 4 दोस्तों ने मिलकर की थी। तीन आरोपी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पार्टी के बहाने युवक को बहुती ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी।- दिनीप कुमार सोनी, एसपी
Published on:
22 May 2025 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
