
Hail the governmentM : Women sitting in the middle of the BJP MP
रीवा. बस्ती में बिजली, पानी, टॉयलेट और सडक़ जैसी समस्या को लेकर आदिवासी महिलाएं बुधवार को भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्र का पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाती रहीं। सांसद ने उन्हें समस्याएं दूर करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान महिलाओं ने कहा, ग्राम पंचायत पुरवा के बड़ीडीह में आवागमन के लिए कोई सडक़ नहीं है। 2500 आबादी वाली इस बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है।
पांच किमी नाले का पानी लाकर पी रहीं महिलाएं
बारिश के समय गांव पहुंचने के लिए करौंहा-मगरौला नाला में परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने नाले पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि सरपंच-सचिव शौचालय का निर्माण नहीं करा रहे हैं, गुणवत्ता खराब होने के कारण पहले के शौचालय जर्जर हो गए हैं।
प्रधानमंत्री आवास का नहीं मिला लाभ
प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। महिलाओं ने बताया कि गांव में खंभे खड़े हैं और तार चोर काट ले गए, जिससे बिजली आपूर्ति बंद है। शाम ढलते ही गांव में घुप अंधेरा छा जाता है। इस दौरान दो महिलाएं बारी-बारी से सांसद के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाने लगीं। सांसद महिलाओं से आवेदन लेकर आश्वासन देते हुए कलेक्ट्रेट में शांति समिति और जिला सलाहकार समिति की बैठक में चले गए।
महिलाएं बोलीं, गांव में कभी नहीं आया कोई प्रतिनिधि
महिलाओं ने बताया कि गांव में समस्याओं को लेकर कई बार सांसद और विधायक से मिल चुकी हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर अफसर नेता भूल जाते हैं। इस दौरान लोली कोल, रामरती कोल, विमला साकेत, शांति कोल, केशकली कोल, रामखेलावन, मुन्नी, गुडिय़ा, विमला सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
26 जून को बसामन मामा में जाम करेंगे सडक़
ग्रामीणों कहा कि गांव की समस्याएं जल्द दूर नहीं की गर्ईं तो २६ जून को बसामन मामा के सामने सडक़ पर जमा लगाएंगे। बस्ती में बिजली, पानी और सडक़ की समस्या जल्द दूर की जाए। आरोप लगाया कि गांव के सरपंच-सचिव भी योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी कर रहे हैं, कई बार शिकायत की गई, बावजूद इसके कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया।
Published on:
07 Jun 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
