14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीधी के बाद रीवा में अमानवीय कांड, युवक को बंधक बनाकर पीटा, चेहरे पर पेशाब करने का आरोप

Inhuman Incident : चाकघाट थाना क्षेत्र के मांगी गांव में दो युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है। पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों ने उसके चेहरे पर पेशाब किया है।

रीवा

Faiz Mubarak

Jun 05, 2025

Inhuman Incident
सीधी के बाद रीवा में अमानवीय कांड (Photo Source- Patrika Input)

Inhuman Incident : सीधी पेशाब कांड के बाद अब मध्य प्रदेश के ही रीवा जिले से एक और शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मांगी गांव में दो युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है। दोनों में से एक पीड़ित का आरोप है कि, हमलावरों ने उसके चेहरे पर पेशाब किया है।

पीड़ित युवकों की पहचान 19 वर्षीय अंश भुर्तिया और 22 वर्षीय सचिन भुर्तिया है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवकों को रास्ते में रोककर आरोपी पक्ष जबरन अपने घर ले गया और वहां करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर उनकी पिटाई की गई है। मामले की सूचना परिजन द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मुक्त कराकर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित परिवार ने अस्पताल पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि, युवकों ने जब पानी मांगा तो उनके चेहरों पर पेशाब कर दी गई। पीड़ित के इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- गुना में एक साथ लापता हुईं 3 नाबालिग बहनें, आइसक्रीम खाने निकलीं तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं

ASP बोले- जल्दी दबोच लिया जाएगा

रीवा के एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के घर पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

जमीन को लेकर चल रहा विवाद

बताया जा रहा है कि यह विवाद जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा था। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते य् मामला और उग्र हो गया।