
Model career and skill center will be set up in APS University
रीवा. रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सीआईआई द्वारा माडल कैरियर एवं स्किल सेंटर की स्थापना की जा रही है। जिसके माध्यम से हर साल लगभग चार हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह कैरियर प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सुनिश्चितता का माध्यम बनेगा। इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री आगामी 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे करेंगे।
अंरराष्ट्रीय कंपनियों में पा सकेंगे रोजगार
आज उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संबंधितों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि मप्र में छिंदवाड़ा के बाद रीवा में दूसरा माडल कैरियर एवं स्किल सेंटर खुलने जा रहा है जो यहां के बेरोजगार युवाओं के लिये वरदान होगा जहां कौशल उन्नयन से प्रशिक्षित होकर युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में रोजगार पा सकेंगे।
प्रशासन ने उपलब्ध कराई राशि
कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि केन्द्र संसाधन की उपलब्धता के लिए पूर्व में ही प्रशासन द्वारा पर्याप्त राशि प्रदान की जा चुकी है तथा आगामी माह में प्रशिक्षण केन्द्र में कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा। इस केन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की गारंटी मिलेगी। जिले में रामनई के समीप केन्द्र की स्थापना हेतु भूमि प्रदान की गयी है। आगामी समय में केन्द्र स्वंय का भवन भी निर्मित हो जाएगा।
सीआईआई के देश में 69 और विदेश में 19 केंद्र
सीआईआई के जनरल मैनेजर आशीष केशरवानी ने बताया कि केन्द्र में युवाओं को 3 से 6 माह का अल्पकालिक प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करते हुए रोजगार की करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि सीआईआई का देश व विदेश की विभिन्न कंपनियों से अनुबंध है जहां प्रशिक्षित युवा रोजगार पा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सीआईआई् के देश में 69 व विदेश में 19 केन्द्र संचालित हैं जो कौशल उन्नयन का कार्य कर युवाओं को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हैं। रीवा का यह केन्द्र प्रदेश का दूसरा मॉडल कैरियर एवं स्किल सेंटर होगा जो यहाँ के युवाओं के लिये एक सौगात से कम नहीं है।
रोजगार मेला भी लगेगा
केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर 17 अगस्त को वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की 35 से अधिक कम्पनियों भाग लेंगी। जिनमें 18 से 28 वर्ष आयु के 12वीं पास, स्नातकोत्तर, बीई डिग्रीधारी, आईटीआई उत्तीर्ण व एमबीए पास युवा भाग ले सकेंगे।
मेले में आएंगी ये कंपनियां
मेले में जयभारत मारूति, जससन लिफ्ट, डीसीएम, याजकी, मिण्डा, मडसन सूमी, लावा, यूरेका फोव्स, मोविलियार, महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा, सावर स्टाप, पीपीएपी, वर्धमान टेक्स टाइल, आईआईएफएल, रिलायन्स कम्युनिकेशन, एचडीएफसी हिन्दुजा, ओमेक्स आटो इनफिनिटी एम्पलीकेन व धूत ट्रान्समिशन आदि कंपनियां भाग लेंगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को रोजगार मेला आयोजन के लिए दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर उप संचालक रोजगार अनिल दुबेए जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय उपस्थित थे।
Published on:
12 Aug 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
