
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा से बड़ी खबर सामने आई है यहां होली पर एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका इंजन निकलकर दूर जा गिरा । हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ जब कार सवार युवक कहीं जा रहे थे। कार सवार सभी युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
होली के दिन दोपहर करीब 2 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर अगडाल गांव के पास ये भीषण सड़क दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार कटरा की ओर से गढ़ की तरफ जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी। गाड़ी का नंबर MP 17 CD 0450 है। हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं और उसका इंजन निकलकर दूर फिंक गया। कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार तीनों युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
Published on:
14 Mar 2025 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
