28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पुल से गिरी कार..निकलकर दूर जा गिरा इंजन, 3 लोगों की मौत

mp news: होली पर बड़ा हादसा, पुल से गिरी अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौत...।

2 min read
Google source verification
REWA

mp news: मध्यप्रदेश के रीवा से बड़ी खबर सामने आई है यहां होली पर एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका इंजन निकलकर दूर जा गिरा । हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ जब कार सवार युवक कहीं जा रहे थे। कार सवार सभी युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

होली के दिन दोपहर करीब 2 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर अगडाल गांव के पास ये भीषण सड़क दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार कटरा की ओर से गढ़ की तरफ जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी। गाड़ी का नंबर MP 17 CD 0450 है। हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं और उसका इंजन निकलकर दूर फिंक गया। कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।


यह भी पढ़ें- एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..


हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार तीनों युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- एमपी में अधिकारी ने नहीं किसान ने मांगी रिश्वत, अनोखा मामला…