
सीधी बस हादसे से भी सबक नहीं : जारी है बसों में ओवर लोडिंग, हादसे के तीसरे दिन भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
रीवा/ सीधी बस हादसे में 51 लोगों के जान जाने के बाद जहां एक तरफ मध्य प्रदेश ही नहीं, देशभर के लोग स्तब्ध हैं। वहीं, हादसे के तीसरे दिन भी न तो बस संचालक हादसे से सबक लेकर अपनी मनमानी पर लगाम लगा रहे हैं और न ही जिम्मेदार इनपर लगाम कसने के लिये कोई गंभीरता दिखा रहे हैं। मध्य प्रदेेश के रीवा में भी बस संचालकों की लापरवाही और जिम्मेदारों की उदासीनता का नजारा देखने को मिला।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
'बसों के टायर में गोटिया तक नहीं हैं'
शहर में संचालित बसों में अनदेखी इस कदर है कि, बसों के टायर में गोटिया तक नहीं है। यही नहीं ज्यादा से ज्यादा सवारियां बैठाने के लिये आपातकालीन खिड़की के सामने सीट लगाकर भी यात्रियों को बैठाया जा रहा है। ओवरलोड सवारियों को बैठाकर बस संचालन करने का सिलसिला भी जौं का त्यों ही जारी है। आलम ये हैं कि, हादसे के तीसरे दिन भी रीवा में बसों का निरीक्षण तक नहीं किया गया। मनमानी इस कदर है कि, रीवा-सीधी, रीवा-चाकघाट और रीवा-सतना समेत आसपास के जिलों को जाने वाली बसें ओवरलोड सवारियां हो रही है।
बस संचालकों की मनमानी पर किसी की नजर नहीं
हादसे के बाद नई गाइडलाइन बनाई गई, उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। नए और पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठाने के लिए बस परिचालक सवारियों के साथ ज्यादती भी करते हैं। नंबर के चक्कर में सवारियों को पकड़कर एक दूसरी बसों पर बैठाने की कोशिश भी की जाती है। कई बार यात्री परेशान हो जाते, जिसके चलते यात्रियों और बस ड्रायवर-क्लीनर के बीच नोकझोंक तक हो जाती है।
Published on:
18 Feb 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
