1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायतों में घटने लगे मरीज, 148 पंचायतें कोरोना मुक्त

जिले की पंचायतों में संक्रमण दर में लगातार संख्या कम होने से 18 दिन के भीतर हनुमना में 25, जवा में 26 और सिरमौर में 20 पंचायतों में कोरोना की संख्या शून्य

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

May 25, 2021

Panchayats started reducing patients, 148 panchayats corona free

Panchayats started reducing patients, 148 panchayats corona free

रीवा, जिले में लॉकडाउन के चलते मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, शनिवार को 1526 से अधिक की जांच की गई, जिसमें महज 97 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिला पंचायत की दो दिन पहले की रिपोर्ट में रिकवरी रेट बढने से 148 ग्राम पंचायतों में कोरोना मरीजो की संख्या शून्य है

ग्राम पंचायतों में बाहरी लोगों के प्रावेश पर रोक

जिला पंचायत सीइओ स्वप्निल वानखड़े ने पंचायतों में नियमित रूप से मॉनीटरिंग की, लॉकडाउन के दौरान कई ग्राम पंचायतों में बाहरी लोगों के प्रावेश पर रोक लगा दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप बीते 18 दिनों से लगातार संक्रमण दर की संख्या में कमी आई है, अधिकारियों का दावा है कि बीते 18 दिन में 148 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई है, पंचायत स्तर पर किल कोरोना का अभियान चलाकर तीसरा सर्वे कराया जा रहा है,

18 दिन पूर्व सक्रिमित गांवों की संख्या
--जिले में 18 दिन पूर्व ऐसी ग्राम पंचायतों की संख्या जहा कोरोना के मरीज एक्टिव रहे, गंगेव 59 ,हनुमना 46, जवा 48 ,मऊगंज 36, नईगढ़ी 45 ,रायपुर 37, रीवा 26, सिरमौर 60 एवम त्योंथर 43कुल 400 पंचायत थी।
संक्रमण मुक्त ग्राम पंचायतों की संख्या
बीते 18 दिन के भीतर संक्रमण से मुक्त ग्राम पंचायतों की संख्या जनपदवॉर गंगेव 11 , हनुमना 25, जवा 26, मऊगंज 14 ,नईगढ़ी 9, रायपुर 12, रीवा 13, सिरमौर 20 एवम त्योंथर 18 समेत कुल 148 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई हैं,