18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों फॉलोवर्स वाले सूबेदार ‘चुलबुल’ पांडे पर रेप का केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी की रहने वाली है पीड़िता...एडीजी से की थी शिकायत...

2 min read
Google source verification
bhagwat_pandey.jpg

रीवा. सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोवर्स रखने वाले सीधी जिले के इंस्पेक्टर भागवत पांडेय (Bhagwat Prasad Pandey) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। वाराणसी की रहने वाली एक महिला ने भागवत पांडे पर शादी का वादा कर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एडीजी से शिकायत की थी जिसके बाद रीवा में शून्य पर मामला दर्ज कर महिला थाना पुलिस ने आगे की जांच के लिए मामला सीधी ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि भागवत पांडे सीधी जिले के यातायात थाने में उप निरीक्षक के पद पदस्थ हैं। वो कोरोना काल में अपने अलग अंदाज में चली गई मुहिम के कारण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे।

सूबेदार 'चुलबुल' पांडे पर रेप का केस दर्ज
फेसबुक और यूट्यूब पर चुलबुल पांडे (chulbul pandey) के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश पुलिस के सूबेदार भागवत पांडे (Inspector Bhagwat Pandey) के खिलाफ रीवा के महिला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने मामला शून्य में कायम कर जांच के लिए सीधी जिले को भेजा है। वाराणसी की रहने वाली पीड़ित महिला कई महीने से सीधी में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही थी। जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो आईजी ऑफिस में महिला ने गुहार लगाई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने महिला थाने में IPC की धारा 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। महिला का आरोप है कि सूबेदार पाण्डेय से उसकी मुलाकात कोविड काल के दौरान हुई थी। इसके बाद शादी का झांसा देकर भागवत पांडे ने उसके साथ कई बार रेप किया और अब शादी करने से मना कर रहा है।

यह भी पढ़ें- शनि मंदिर के सामने CBI का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पकड़ाए दो बड़े अफसर

हाईकोर्ट ने सीधी पुलिस को दिए सुरक्षा के आदेश
वहीं इस मामले में एक बड़ा अपडेट ये है कि महिला व सूबेदार के बीच का यह मामला लंबे समय से चल रहा है। सूबेदार व उनकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें महिला के द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। उनके मुताबिक, महिला अक्सर घर पहुंच जाती हैं और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए की मांग करती है। सूबेदार भागवत पांडे की पत्नी ने हाईकोर्ट में भी परिवाद दायर किया है, जिसमें हाईकोर्ट ने उपनिरीक्षक के परिवार को सुरक्षा देने का आदेश सीधी पुलिस को जारी किया है।

यह भी पढ़ें- BMW से लेकर जंगल तक फेमस है 'चुलबुल पांडे', देखिए दिलचस्प किस्से

सूबेदार पांडे के सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर्स


बता दें कि ट्रैफिक सूबेदार भागवत पांडे सोशल मीडिया पर रॉबिनहुड पांडे और चुलबुल पांडे के नाम से मशहूर हैं (Bhagwat Prasad Pandey Viral Video) कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे। इतना ही नहीं एक चमचमाती बीएमडब्ल्यू कार का चालान काटने के मामले में भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे। वर्तमान में सूबेदार भागवत पांडे के यू ट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

देखें वीडियो- चमचमाती BMW कार का सूबेदार पांडे ने काटा चालान