
Rewa-Bhopal Flight: रीवा से भोपाल के बीच फ्लाइट का इंतजार करने वाले के लिए बुरी खबर है। रीवा एयरपोर्ट से एयरटैक्सी की सेवाएं शुरु होने में अभी और समय लग सकता है। फ्लाइट कंपनी की तैयारियां पूरी नहीं हैं। 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का उद्धाटन किया गया था। उस दौरान घोषणा हुई थी कि फ्लाइट को 5 नवंबर से शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी की गई थी, लेकिन निर्धारित समय पर शेड्यूल जारी नहीं किया गया।
एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने का कहना है कि फ्लाईबिग कंपनी हफ्ते में तीन दिन सेवा देना चाहती है। इस कारण नियमित करने की चर्चा चल रही है। दीपावली की छुट्टी मनाने गए लोग बड़ी संख्या में प्लेन से ही जाने की तैयारी में थे, लेकिन उसकी डेट बढ़ा दी गई। दूसरी तारीख 15 नवंबर की बताई गई। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टापेज और आने-जाने का शेड्यूल भी जारी किया।
टिकट बुकिंग कुछ घंटे के लिए शुरू की गई लेकिन बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान कंपनी ने किराए को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखी। कई बार किराया बदला। इस बीच कई लोगों ने अलग-अलग किराए पर टिकट की बुकिंग भी करा ली है। बाद में कंपनी ने टिकट की बुकिंग ही बंद कर दी।
फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां वह नियमित रूप से हवाई सेवा शुरू करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद से ही नियमित सेवाएं शुरु हो पाएंगी। हर दिन विमानों के उतरने और उड़ने की प्रक्रिया होना है इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
दरअसल, उड़ान योजना के तहत 19 सीटर प्लेन के लिए रीवा, खजुराहो, भोपाल की स्वीकृति मिली है। इसके लिए कर्मचारियों की पोस्टिंग कर दी गई है। कंपनी को 18 नवंबर से फ्लाइट शुरु करने की परमिशन मिली है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्तेभर के अंदर फ्लाइट का सेटअप तैयार किया जाएगा। 25 नवंबर के बाद से सेवा नियमित रहेगी।
Updated on:
26 Nov 2024 11:01 am
Published on:
17 Nov 2024 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
