22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

999 रुपए में फ्लाइट का लुत्फ उठाने के लिए करना होगा इंतजार!

Rewa-Bhopal Flight: रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली फ्लाइट के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

Nov 17, 2024

flybig rewa bhopal flight

Rewa-Bhopal Flight: रीवा से भोपाल के बीच फ्लाइट का इंतजार करने वाले के लिए बुरी खबर है। रीवा एयरपोर्ट से एयरटैक्सी की सेवाएं शुरु होने में अभी और समय लग सकता है। फ्लाइट कंपनी की तैयारियां पूरी नहीं हैं। 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का उद्धाटन किया गया था। उस दौरान घोषणा हुई थी कि फ्लाइट को 5 नवंबर से शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी की गई थी, लेकिन निर्धारित समय पर शेड्यूल जारी नहीं किया गया।

क्या बोली एयरपोर्ट अथारिटी

एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने का कहना है कि फ्लाईबिग कंपनी हफ्ते में तीन दिन सेवा देना चाहती है। इस कारण नियमित करने की चर्चा चल रही है। दीपावली की छुट्टी मनाने गए लोग बड़ी संख्या में प्लेन से ही जाने की तैयारी में थे, लेकिन उसकी डेट बढ़ा दी गई। दूसरी तारीख 15 नवंबर की बताई गई। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टापेज और आने-जाने का शेड्यूल भी जारी किया।

टिकट बुकिंग कुछ घंटे के लिए शुरू की गई लेकिन बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान कंपनी ने किराए को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखी। कई बार किराया बदला। इस बीच कई लोगों ने अलग-अलग किराए पर टिकट की बुकिंग भी करा ली है। बाद में कंपनी ने टिकट की बुकिंग ही बंद कर दी।

ये भी पढ़ें- एमपी के इन संभाग-जिलों को तोड़कर होगा नया गठन, जानें इसके पीछे की वजह

फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी पहुंचे रीवा

फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां वह नियमित रूप से हवाई सेवा शुरू करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद से ही नियमित सेवाएं शुरु हो पाएंगी। हर दिन विमानों के उतरने और उड़ने की प्रक्रिया होना है इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

दरअसल, उड़ान योजना के तहत 19 सीटर प्लेन के लिए रीवा, खजुराहो, भोपाल की स्वीकृति मिली है। इसके लिए कर्मचारियों की पोस्टिंग कर दी गई है। कंपनी को 18 नवंबर से फ्लाइट शुरु करने की परमिशन मिली है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्तेभर के अंदर फ्लाइट का सेटअप तैयार किया जाएगा। 25 नवंबर के बाद से सेवा नियमित रहेगी।