30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा- कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने से चमक जाती है राजनीति

थप्पड़ मारने से दो साल के लिए राजनीति चमक जाती है।  

2 min read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Apr 14, 2022

mp.png

थप्पड़ मारने से दो साल के लिए राजनीति चमक जाती है

रीवा। मध्यप्रदेश के एक सांसद ने विवादित बात कही है। प्रदेश के रीवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने राजनीति चमकाने के लिए कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने की बात कही। एक सभा को संबोधित करते हुए सांंसद ने कहा कि हम इंतजार करते थे कि कब कलेक्टर से मुलाकात हो और उन्हें थप्पड़ जड़ कर अपनी राजनीति की शुरुआत करें। कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित स्वर्गीय भगवतशरण माथुर जयंती समारोह में सांसद ने यह बयान दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर सांसद ने सफाई दी कि उनका बयान तोड़—मरोड़कर पेश किया जा रहा है, पूरी वीडियो नहीं दिखाया जा रहा है।

अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बोल एक बार फिर बिगड़ गए। स्वर्गीय भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती समारोह में सांसद मिश्रा ने अपने राजनीतिक जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि कलेक्टर को थप्पड़ जड़ दो तो दो साल राजनीति चमक जाती है। सांसद ने भाषण देते हुए कहा कि पहले के दौर में कलेक्टर को थप्पड़ जड़ने वाले का राजनीतिक कैरियर चमक जाता था. हम भी कलेक्टर को थप्पड़ मारने का इंतजार करते।

कांग्रेसियों ने कहा: सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान दर्शाता है भाजपा की सोच -भाजपा सांसद का यब बयान वायरल हो गया तो उनपर विरोधियों की ओर से राजनैतिक हमले होने लगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सांसद के इस बयान पर भाजपा को कठघरे में खडा कर दिया. कांग्रेसियों ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान भाजपा की सोच को दर्शाती है। इन लोगों से यही उम्मीद की जा सकती है। इधर सांसद जनार्दन मिश्रा का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। वे पुराने दौर की राजनीति की चर्चा कर रहे थे जिसमें बहुत सारी अन्य बातें भी कही पर उसे नहीं दिखाया जा रहा है।