
Farmers selling produce on support price
रीवा. संभाग में गेहूं उपार्जन चालू हो गया है। गुरुवार को दूसरे दिन रीवा में केन्द्रों पर तौल की प्रगति शून्य रही। जबकि सतना में 20 समितियों पर किसानों ने उपज की तौल के लिए पहुंचे। इसी तरह सीधी में 7 व सिंगरौली में 14 केन्द्रों पर किसानों ने केन्द्र पर तौल करने के लिए पहुंचे।
सतना में 52 किसानों ने 725 क्विंटल तौल की उपज
रीवा में पहले दिन 222 किसानों को मैसेज भेजा गया है। जिसमें अभी तक महज दो किसानों ने तौल की है। दूसरे दिन एक भी किसान केन्द्र पर नहीं पहुंचे। मंडल प्रबंधक विपणन संघ बोर्ड कार्यालय रीवा की रिपोर्ट के अनुसार सतना में तौल के दूसरे दिन तक 20 समितियों में 52 किसानों ने एक 725 क्विंटल उपज की तौल की है। इसी तरह सीधी में 9 किसानों से 30 क्विंटल गेहूं की ब्रिकी की है। जबकि सिंगरौली में 38 किसानों से 262 क्विंटल तौल की है।
त्योंथर में 70 किमी दूर बना दिया केन्द्र
जिले के त्योंथर में किसानों ने कहा कि तौल केन्द्र 70 किमी दूर बना दिया गया है। किसानों की उपज कम मात्रा में तैयार है। इस लिए अभी केन्द्र पर नहीं पहुंच रहे हैं। मांगी सहकारी समिति से जुड़े किसानों ने अधिकारियों को सूचना दी है कि बेदगवां में साइलो बैग पर केन्द्र बना दिया गया है। जिससे साइलो बैग पर किसान तौल के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। साइलो बैग से जवा व त्योंथर क्षेत्र के 21 केन्द्रों के किसानों को जोड़ा गया है। क्षेत्रीय विधायक ने भी अधिकारियों से व्यवस्था में परिवर्तन करने के लिए पत्र लिखा है। चिल्ला गांव के किसान अयज सिंह ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है कि उपज तैयार हो गई है। केन्द्र दूर होने के कारण तौल करने में दिक्कत होगी।
रीवा में अभी तक क्राप्टकटिंग की रिपोर्ट बाकी
संभाग के सतना, सीधी और सिंगरौली में तौल की प्रगति की तुलना में रीवा फिसड्डी है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते ज्यादातर केन्द्रों पर तौल चालू नहीं हो सकी है। इसके अलावा क्राप्ट कटिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण ज्यादातर केन्द्रों पर तौल चालू नहीं हो पा रही है।
Published on:
17 Apr 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
