
Rewa-Sidhi Mohania Tunnel: मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग रीवा-सीधी टनल में गुरूवार दोपहर को हुए एक हादसे के बाद हड़कंप मच गया। टनल के अंदर एक बल्कर ट्रक में आग लग गई जिसके कारण बल्कर ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक में लगी आग के बाद पूरी टनल में धुंआ भर गया और दोनों तरफ से धुएं का गुबार निकलने लगा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद धीरे-धीरे टनल का धुंआ खत्म हुआ और वाहनों का सही ढंग से परिवहन शुरू हो पाया।
देखें वीडियो-
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है जब मोहनिया टनल के रीवा तरफ वाले छोर पर एक बल्कर ट्रक में अचानक आग लग गई। टनल के अंदर ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर मे पूरी टनल धुएं से भर गई। घटना का पता चलते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड व रीवा के गुढ़ थाने के पुलिसकर्मी और सीधी जिले के चुरहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। टनल में धुंआ भरा होने के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके कारण आग बुझाने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया।
रीवा-सीधी मोहनिया टनल 2.28 किलोमीटर की है। यह ट्विन ट्यूब टनल छह लेन की है, दोनों टनलों के बीच सात जगह कनेक्टिविटी है। इस कारण एक टनल का धुंआ दूसरे में भी भर गया। जिसकी वजह से दोनों टनलों से आवाजाही वाहनों की बंद कर दी गई। इस घटना के चलते काफी देर तक वाहनों को इंतजार करना पड़ा और लंबी कतार भी लग गई। गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के कुछ मिनट के भीतर ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया था। फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया है। वाहन के आगे के ट्रक और कुछ हिस्सा जला। इस घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Updated on:
24 Oct 2024 07:42 pm
Published on:
24 Oct 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
