28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे बड़ी सुरंग रीवा-सीधी मोहनिया टनल में भीषण आग से भरा धुआं, देखें वीडियो

Rewa-Sidhi Mohania Tunnel: टनल के अंदर चलते वल्कर ट्रक में भड़की आग, जलकर खाक हुआ वल्कर, सुरंग से उठा धुएं का गुबार..।

2 min read
Google source verification
Rewa-Sidhi Mohania tunnel

Rewa-Sidhi Mohania Tunnel: मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग रीवा-सीधी टनल में गुरूवार दोपहर को हुए एक हादसे के बाद हड़कंप मच गया। टनल के अंदर एक बल्कर ट्रक में आग लग गई जिसके कारण बल्कर ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक में लगी आग के बाद पूरी टनल में धुंआ भर गया और दोनों तरफ से धुएं का गुबार निकलने लगा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद धीरे-धीरे टनल का धुंआ खत्म हुआ और वाहनों का सही ढंग से परिवहन शुरू हो पाया।


देखें वीडियो-


घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है जब मोहनिया टनल के रीवा तरफ वाले छोर पर एक बल्कर ट्रक में अचानक आग लग गई। टनल के अंदर ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर मे पूरी टनल धुएं से भर गई। घटना का पता चलते ही टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड व रीवा के गुढ़ थाने के पुलिसकर्मी और सीधी जिले के चुरहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। टनल में धुंआ भरा होने के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके कारण आग बुझाने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया।


यह भी पढ़ें- DA Hike: दिवाली से पहले मालामाल होंगे सरकारी कर्मचारी, महंगाई भत्ते पर वित्त मंत्री का स्पष्ट संकेत


रीवा-सीधी मोहनिया टनल 2.28 किलोमीटर की है। यह ट्विन ट्यूब टनल छह लेन की है, दोनों टनलों के बीच सात जगह कनेक्टिविटी है। इस कारण एक टनल का धुंआ दूसरे में भी भर गया। जिसकी वजह से दोनों टनलों से आवाजाही वाहनों की बंद कर दी गई। इस घटना के चलते काफी देर तक वाहनों को इंतजार करना पड़ा और लंबी कतार भी लग गई। गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के कुछ मिनट के भीतर ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया था। फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया गया है। वाहन के आगे के ट्रक और कुछ हिस्सा जला। इस घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है।


यह भी पढ़ें- Good News: कर्मचारियों के लिए ये दिवाली ट्रिपल खुशियों वाली ! एडवांस सैलरी, DA के बाद जागी नई आस