28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्बरता: मजदूरी लेने गए मिस्त्री का काटा हाथ, हालत गंभीर

निर्माण कार्य ठेके पर किया था। वार किए जिससे मजदूर के एक हाथ

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Hitendra Sharma

Nov 21, 2021

gst_tax_1.jpg

रीवा. सिरमौर थाना क्षेत्र के डोल गांव में मजदूरी मांगने पर सरहंग ने मजदूर का धारदार हथियार से हाथ काट
दिया। गंभीर हालत में मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के कुछ देर बाद कटा हुआ हाथ पॉलीथिन में लेकर अस्पताल पहुंची । वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सहित भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

सिरमौर के पड़री गांव निवासी अशोक साकेत ने डोल गांव के गणेश मिश्रा के भवन निर्माण का निर्माण कार्य ठेके पर किया था। जिसमें खुद भी मिस्त्री का कार्य किया था। बताया जा रहा है कि लगभग 15 हजार रुपए बकाया थे। जिसे देने के लिए गणेश मिश्रा ने घर कर बुलाया था। गांव के हक ही लवकुश साकेत के साथ अशोक बकाया लेने गया। इस दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने पर गणेश मिश्रा ने अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया।

Must See:एलआईसी का कमीशन, कोङ्क्षचग क्लासेस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की इनकम पर भी टैक्स

आरोपी ने तलवार से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे मजदूर के एक हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। उसके सिर सहित अन्य जगह भी गंभीर चोट आई है। साथ गए लवकुश से भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई | स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। खूनसे लथपथ हालतमें पड़े युवक को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। आरोपियों ने मजदूर का कटा हुआ हाथ का पंजा छिपाने का भी प्रयास किया जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद बरामद कर लिया और दूसरे वाहन से अस्पताल भिजवाया।

Must See: ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को चार बदमाशों ने लूटा

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सहित भाई को दबोचा
श्रमिक का हाथ काटने के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए सिरमौर, बैकुंठपुर, सगरा सहित अन्य थानों की पुलिस ने दर्जनभर स्थानों पर दबिश दी। मुख्य आरोपी गणेश मिश्रा व उसके भाई रत्नेश मिश्रा पिता राघवेन्द्र मिश्रा पुलिस के हाथ लग गया है। उसका चचेरा भाई का कुमार मिश्रा उर्फ राघव अभी फरार है। आरोपी द्वारा युवक का हाथ काटने के बाद उसके दोनों भाइयों ने भागने में मदद की। उसे नए कपड़े व बाइक दी थी।

Must See: धुंध ने बनाया हिल स्टेशन सा नजारा, दिन का तापमान सीजन के सबसे निचले स्तर पर

इसके अतिरिक्त युवक का कटा हाथ अरहर के खेत में छिपा दिया था जिसे आधे घंटे की तलाश के बाद पुलिस बरामद कर अस्पताल लाई थी। दोनों भाईयों के खिलाफ साक्ष्य छिपाने व आरोपी की मदद करने पर कार्रवाई कर रही है। एक लिस ने धारा 307 व एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।