
रीवा. सिरमौर थाना क्षेत्र के डोल गांव में मजदूरी मांगने पर सरहंग ने मजदूर का धारदार हथियार से हाथ काट
दिया। गंभीर हालत में मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के कुछ देर बाद कटा हुआ हाथ पॉलीथिन में लेकर अस्पताल पहुंची । वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सहित भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
सिरमौर के पड़री गांव निवासी अशोक साकेत ने डोल गांव के गणेश मिश्रा के भवन निर्माण का निर्माण कार्य ठेके पर किया था। जिसमें खुद भी मिस्त्री का कार्य किया था। बताया जा रहा है कि लगभग 15 हजार रुपए बकाया थे। जिसे देने के लिए गणेश मिश्रा ने घर कर बुलाया था। गांव के हक ही लवकुश साकेत के साथ अशोक बकाया लेने गया। इस दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने पर गणेश मिश्रा ने अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया।
आरोपी ने तलवार से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे मजदूर के एक हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। उसके सिर सहित अन्य जगह भी गंभीर चोट आई है। साथ गए लवकुश से भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई | स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। खूनसे लथपथ हालतमें पड़े युवक को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। आरोपियों ने मजदूर का कटा हुआ हाथ का पंजा छिपाने का भी प्रयास किया जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद बरामद कर लिया और दूसरे वाहन से अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सहित भाई को दबोचा
श्रमिक का हाथ काटने के मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए सिरमौर, बैकुंठपुर, सगरा सहित अन्य थानों की पुलिस ने दर्जनभर स्थानों पर दबिश दी। मुख्य आरोपी गणेश मिश्रा व उसके भाई रत्नेश मिश्रा पिता राघवेन्द्र मिश्रा पुलिस के हाथ लग गया है। उसका चचेरा भाई का कुमार मिश्रा उर्फ राघव अभी फरार है। आरोपी द्वारा युवक का हाथ काटने के बाद उसके दोनों भाइयों ने भागने में मदद की। उसे नए कपड़े व बाइक दी थी।
इसके अतिरिक्त युवक का कटा हाथ अरहर के खेत में छिपा दिया था जिसे आधे घंटे की तलाश के बाद पुलिस बरामद कर अस्पताल लाई थी। दोनों भाईयों के खिलाफ साक्ष्य छिपाने व आरोपी की मदद करने पर कार्रवाई कर रही है। एक लिस ने धारा 307 व एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on:
21 Nov 2021 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
