
The rumors of reaching educational institutions
रीवा। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को केंद्र सरकार की ओर से दो लाख रुपए की मदद मिलेगी। यह अफवाह अब शहर के शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच गई है। नतीजा ग्रामीण अंचल के बेटियों और उनके अभिभावकों के बाद अब कॉलेजों की छात्राएं भी आवेदन पोस्ट करने वालों की लाइन में लग गई है।
प्राध्यापक कर रहे फॉर्म भरने की बात
दरअसल योजना के तहत दो लाख रुपए प्राप्त करने के फेर में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं भी फॉर्म भरने में लगी हुई है। वैसे तो सीधे तौर पर कोई भी छात्रा बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन नाम नहीं छापने की शर्त पर एक छात्रा ने बताया कि उन्हें फॉर्म कैंटीन से दिया जा रहा है। कॉलेज के कुछ प्राध्यापक भी फॉर्म भरने को कह रह हैं।
संस्थानों से हो जाएगी मोटी कमाई
छात्राओं की माने तो जीडीसी में छात्राओं को दिए जाने वाले इस फॉर्म के बदले प्रति छात्रा से पांच रुपए लिए जा रहे हैं। महाविद्यालय में छात्राओं से वसूली जारी रही तो अफवाह फैलाने वालों को मोटी कमाई हो जाएगी। क्योंकि केवल एक जीडीसी में छात्राओं की संख्या हजारों में हैं।
अब भी निष्क्रिय हैं जिम्मेदार अधिकारी
अफवाह ने शैक्षणिक संस्थानों में दस्तक दे दी है। लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी निष्क्रिय हैं। उनके द्वारा अभी तक ऐसा कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है, जिससे अफवाह पर रोक लगाते हुए ठगी का शिकार बनने वाले बेटियों और उनके अभिभावकों को रोका जा सके।
लाइन में स्कूलों की छात्राएं भी शामिल
बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दो लाख रुपए पाने की लालच में स्कूलों की बच्चियां भी फॉर्म जमा करने वालों की लाइन में हैं। डाक विभाग में अभिभावकों के साथ स्कूली छात्राएं भी पहुंच रही हैं। ग्रामीण अंचल के बाद अब शहर के स्कूलों में भी यह अफवाह तेजी के साथ फैल रही है।
Published on:
29 Jan 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
