27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिज्म जॉब फेस्टिवल: जॉब मिली तो खिले चेहरे

रीवा में सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, पन्ना, छतरपुर से पहुंचे युवा, मेगा जॉब फेयर में 5269 युवाओं का पंजीयन, 3313 को मिली एलओआइ  

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Jun 15, 2018

Rewa, Madhya Pradesh, India

Rewa, Madhya Pradesh, India


रीवा. लंबे समय से रोजगार के इंतजार में भटक रहे बेरोजगारों के चेहरे टूरिज्ट जॉब फेयर में लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) मिलते ही खिलखिला उठे। सुबह से दोपहर तक पंजीयन कराने और आवेदन भरने को लेकर जद्दो-जहद करने वाले युवाओं को चिलचिलाती धूप में दोपहर बाद जैसे ही एलओआइ यानी आशय पत्र मिला तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई युवा और युवतियों ने कहा, सरकारी नहीं तो प्राइवेट ही सही, लेकिन इस जॉब से सबक लेकर आगे बढऩे का मौका मिलेगा।

पांच हजार से ज्यादा युवाओं ने कराया पंजीयन
रीवा में टीआरएस ग्राउंड में आयोजित संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में 5269 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से रीवा जिले से 3137, सतना से 1149, सीधी से 467 व सिंगरौली में 110 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया है। इसी तरह उमरिया से 100, अनूपपुर से 174, पन्ना से 20, छतरपुर से 130 तथा अन्य जिलों से 10 युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया। साक्षात्कार के लिए 90 कंपनियां ने अलग-अलग काउंटर लगाए थे, पंजीयन के बाद आवेदन किया। रोजगार अधिकारी अनिल दुबे ने बताया कि मेले में कुल 3313 युवक और युवतियों को नौकरी का आशय पत्र दिया गया है। जिन्हें जल्द ही कंपनी कॉल कर ज्वान कराएंगी।

कुछ को रास नहीं आई जॉब
मेगा जॉब फस्टिवल में पहुंचे युवक और युवतियों में से कुछ लोगों को स्टीवर्ड, डिलेवरी, कुक, हाउस कीपिंग, यूटिलिटी वर्कर, लांड्री मैन, रसोइया, किचन सहायक सहित चालीस से अधिक जॉब में से एक भी जॉब रास नहीं आई। जिसके चलते पंजीयन कराने के बाद कुछ बिना साक्षात्कार ही लौट गए।

झाड़ू-पोछा की नहीं कोई दूसरी नौकरी दीजिए
मेगा जॉब फेस्टिल में बेरोजगारी का रेला रहा। इंटरव्यू के दौरान कोमल केवट ने कहा कि सर १०वीं पास हूं, झाडू-पोछा की नौकरी नहीं करुंगी, कोई और नौकरी दीजिए। इसी तरह ५वीं पास युवक और महिलाओं ने रसोइया, किचन सहायक की नौकरी करने से इंकार कर दिया। ऐसे सैकड़ों लोग रहे जिन्होंने योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिलने पर इंकार कर दिया।

उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ
रीवा पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन, ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस दौरान उद्योग मंत्री ने कलेक्टर प्रीति मैथिल के साथ मेले की व्यवस्थाओं के की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि पर्यटन रोजगार मेला विन्ध्य क्षेत्र के युवाओं के लिए विकास के नये द्वार खोलेगा। पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसमें पर्यटन तथा होटल व्यवसाय की गतिविधियों में पारंगत लोगों की आवश्यकता होती है। इसके लिये उच्च शिक्षित होने की भी बाध्यता नहीं है। पर्यटन विकास निगम के प्रतिनिधि डॉ. मनोज सिंह ने मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सीइओ मयंक अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव, उप संचालक रोजगार अनिल दुबे, जिला प्रबंधक डॉ डीपी ङ्क्षसह, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मेगा जॉब फेस्टिवल में लगी बीस फीसदी बसें नदारत
मेगा जॉब फेस्टिवल में युवाओं को लाने के लिए 120 बसे प्रस्तावित की गईं थीं। रीवा के 9 जनपदों में बीस बसें लगी थीं। जबकि अन्य बसें सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपुर, उमरिया सहित पन्ना और छतरपुर से युवाओं को लाने के लिए लगाई गईं थीं। बताया गया कि बीस फीसदी बसें जॉब फेस्टिवल स्थल तक नहीं पहुंच सकीं।

चिलचिलाधी धूप में देर से पहुंचीं बसें, बैरंग लौटे बेरोजगार
सुबह छह बजे सिंगरौली से बेरोजगारों की बस रवाना होने के बाद रीवा में आयोजित जॉब फेस्टिवल में शाम को चार बजे बस पहुंची। जैसे-तैसे बेरोजगारों का पंजीयन हुआ। टूरिज्म जॉब फेस्टिवल में पहुंचने के लिए युवाओं को चिलचिलाती धूप में भारी फजीहत झेलनी पड़ी। इसी तरह पन्ना से देर में पहुंची बस के युवा पंजीयन नहीं करा सके। दर्जनों की संख्या में युवाओं को बैरंग लौटना पड़ा।

मेले में बोले युवा...
इस तरह के मेले मैं पहली बार आयी हंू, सूचना मिली तो आजमाने के लिए के लिए इंटरव्यू देने आ गई। खुशी इस बात की है कि पहली ही बार में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के लिए सेलेक्ट हो गई हूं। जॉब सरकारी हो या पाइवेट जॉब तो जॉब, इस जॉब से मुझे कुछ सीखने और आगे बढऩे का मौका मिलेगा।
पारुल गुप्ता, सतना

८वीं पास हूं, पहली बार इस तरह के रोजगार मेले में आने का मौका मिला, किचन सहायक के पद पर कंपनी ने नौकरी के लिए सेलेक्ट कर लिया है। इस नौकरी से मैं बहुत खुश हूं।
लक्ष्मी केवट, अनूपपुर,

पहली बार घर से नौकरी के लिए रीवा आयी हूं, मेले में पंजीयन कराने के बाद इंटरप्यू दिया और पास हो गई। मुझे बहुत खुशी है कि मैं कभी नौकरी के लिए कहीं नहीं गई थीं, 7वीं की पढ़ाई के बाद स्कूल बंद कर दिया था। अब नौकरी मिल गई है, नौकरी के साथ-साथ आगे की पढ़ाई कर इससे भी बढ़ी नौकरी करुंगी।
आशा केवट, उमरिया,