
kathavachak fight: मध्यप्रदेश के रीवा में दो कथावाचकों के बीच विवाद हो गया और विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा की बीच रोड पर ही दोनों एक दूसरे से भिड़ गए और लात-घूंसों की बरसात करने लगे। जिस वक्त दोनों कथावाचक के बीच मारपीट हो रही थी मौके पर कुछ लोग भी मौजूद हो रहे थे जो पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
पूरा मामला रीवा के प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर के पास का है। विवाद की वजह एक जजमान के घर पर कथा कराना बताया गया है। दरअसल चिरहुला हनुमान मंदिर में अक्सर हनुमान कथा का आयोजन होता रहता है और एक भक्त अपने घर पर भी हनुमान कथा कराना चाह रहा था। कथा कराने के लिए भक्त ने एक कथावाचक से बात की। कथावाचक ने भक्त से कुछ दान दक्षिणा के लिए कथा जिसे जजमान कम करने की बात कह रहा था। ये बातचीत पास ही खड़ा दूसरा कथावाचक सुन रहा था जिसने कम दक्षिणा में ही कथा करने की बात कह दी। फिर क्या था दोनों कथावाचक में कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ गया।
जजमान के घर कथा कराने को लेकर शुरू हुआ कथावाचकों के बीच का विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। दोनों कथावाचक मंदिर के बाहर ही एक दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे। सफेद धोती-कुर्ता और पीला कुर्ता-धोती वाले कथावाचकों में किस तरह से मारपीट हुई ये आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं। ये वीडियो पास ही कार में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़ाई का मजा लेते लोग भी नजर आ रहे हैं।
Updated on:
04 Sept 2024 06:33 pm
Published on:
04 Sept 2024 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
